‘Feels Like Home’ Review: दोस्ती के हर रंग से सजी है लायंसगेट प्ले की यह सीरीज

By News Helpline | Jun 15, 2022

सब साथ छोड़ देते हैं, लेकिन एक सच्चा दोस्त हमेशा हर हाल में अपनी दोस्ती निभाने के लिए मौजूद रहता है, और ऐसी ही ह्यूमर, ड्रामे और एंटरटेनमेंट के डोज के साथ दोस्ती की कहानी लेकर डायरेक्टर साहिर रज़ा आए हैं। चार दोस्त, चार अलग कहानियां लेकिन मुश्किल समय में यह एक बन जाते हैं।


फील्स लाइक होम में हर तरह के किरदार हैं, कोई सीधा है, तो कोई गुस्से वाला, कोई बेवक़ूफ़ है तो कोई चालाक, लेकिन आखिर सभी का दिल साफ़ होता है। कहानी की शुरुआत पार्टी की प्लानिंग से होती है, जिसके लिए अविनाश अरोड़ा (विष्णु कौशल) और लक्षित (प्रीत कमानी) बनछोड़दास बंगले (जहाँ वो रहते हैं) का एक कमरा अखिल गाँधी (मिहिर आहूजा) को दे देते हैं, जिसे पहले से ही समीर (अंशुमन मल्होत्रा) को भाड़े पर दिया जा चूका होता है। समीर इससे खुश नहीं रहता, लेकिन अविनाश और लक्षित की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता और इसकी वजह उसी रात होने वाली पार्टी होती है।


पार्टी की शुरुआत उन्ही की तरह बहुत से लड़को और लड़कियों की मौजूदगी के साथ होती है, लेकिन ट्विस्ट तब आता है, जब अविनाश की गर्लफ्रेंड महिमा (इनायत सूद) उसे छोड़ने का फैसला करती है। अविनाश उसे मनाने की हर एक कोशिश करता है, लेकिन बात नहीं बनती बल्कि एक मौका ऐसा आता है, जब महिमा को अविनाश के बेस्ट फ्रेंड लक्षित से प्यार हो जाता है। दूसरी तरफ समीर अपने नाम से बाहर निकलकर अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहता है, जबकि विदेश से आया गाँधी एक बड़ा क्रिकेटर बनना चाहता है।


अब सीरीज में फन और बहुत सारे ड्रामे के साथ यह देखना सभी के लिए बहुत दिलचस्प होने वाला है कि महिमा और लक्षित के अफेयर पर अविनाश कैसे रियेक्ट करता है ? क्या सच जानने के बाद बनी रहेगी दोनों की दोस्ती ? क्या समीर अपने सपने पूरे करने की तरफ आगे बढ़ पाता है? और आखिर में क्या वीक होने के बावजूद गाँधी क्रिकेट टीम में अपनी जगह बना पाता है? अब इन सभी सवालो के जवाब आपको खुद जानने होंगे और वो भी सिर्फ 6 एपिसोड वाली इस सीरीज को एन्जॉय करते हुए।


सीरीज की कहानी अच्छी है, सभी एक्टर्स द्वारा की गयी एक्टिंग भी इम्प्रेस करती है। जबकि, डायरेक्शन के मामले में साहिर रज़ा ने भी अपनी छाप छोड़ी है। ऐसे में अगर आप फील्स लाइक होम  देखने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो सोचिए मत क्योंकि अपनी पसंद बिलकुल सही है।

प्रमुख खबरें

पाकिस्तान में हिंसा के कारण श्रीलंकाई टीम ने बीच में छोड़ा दौरा, चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर उठे सवाल

Parliament Diary: अदाणी और संभल मुद्दे पर विपक्ष का हंगाना, लोकसभा-राज्यसभा कल तक स्थगित

बांग्लादेश में इस्कॉन पर बैन लगाने की याचिका दायर, यूनुस सरकार ने बताया धार्मिक कट्टरपंथी संगठन

CM पद पर खींचतान के बीच दिल्ली बुलाए गए फडणवीस, शिवसेना बोली- शिंदे के लिए उपमुख्यमंत्री पद स्वीकार नहीं