भारत ने पाक से की विंग कमांडर को फौरन लौटाने की मांग, उच्चायुक्त को भी किया तलब

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 28, 2019

नयी दिल्ली। भारत ने बुधवार को पाकिस्तान को कहा कि वह भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन को फौरन और सुरक्षित लौटा दे। दरअसल, दोनों देशों के लड़ाकू विमानों के बीच हुई एक झड़प के बाद पाकिस्तान ने उन्हें पकड़ लिया है। साथ ही, एक घायल रक्षा कर्मी को पड़ोसी देश द्वारा अशोभनीय तरीके से दिखाए जाने पर भी भारत ने सख्त ऐतराज जताया है। सैन्य चौकियों को निशाना बनाए जाने सहित पाकिस्तान द्वार बगैर उकसावे के आक्रमण करने पर सख्त ऐतराज जताने के लिए पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को विदेश मंत्रालय ने तलब किया है।

मंत्रालय ने कहा कि दूत से स्पष्ट रूप से कहा गया है कि भारत अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की हिफाजत के लिए दृढ और निर्णायक कार्रवाई करने का अधिकार रखता है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को यह भी स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय रक्षाकर्मी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाना चाहिए। पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास दोनों देशों की वायुसेनाओं के बीच भीषण झड़प के बाद विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ लिया। इस झड़प में पाकिस्तान के एक लड़ाकू विमान को मार गिराया गया और भारतीय वायुसेना को भी अपना एक मिग 21 गंवाना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: अपने बयान से पलटा पाक, कहा- सिर्फ एक ही भारतीय पायलट को गिरफ्तार किया

इसके शीघ्र बाद पाकिस्तान थल सेना ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें दिखाए गए सैन्यकर्मी ने अपनी पहचान भारतीय वायुसेना के अभिनंदन के रूप में बताई है। मंत्रालय ने कड़े शब्दों वाले बयान में कहा है कि भारत ने वायुसेना के एक घायल कर्मी को पाकिस्तान द्वारा अशोभनीय तरीके से दिखाए जाने पर सख्त ऐतराज जताया है और यह अंतरराष्ट्रीय मानवता कानून के सभी नियमों और जिनेवा संधि का उल्लंघन है। मंत्रालय ने कहा, ‘यह स्पष्ट कर दिया गया है कि पाकिस्तान सुनिश्चित करे कि उसकी हिरासत में भारतीय रक्षाकर्मी को कोई नुकसान नहीं पहुंचे। भारत उनकी (अपने पायलट) फौरन और सुरक्षित वापसी की भी उम्मीद करता है।’

मंत्रालय ने पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ प्रदर्शित की गई अकारण आक्रामकता और भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने तथा सैन्य चौकियों को निशाना बनाए जाने की कोशिशों पर सख्त विरोध दर्ज कराया है। पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविरों के भारतीय वायुसेना द्वारा नेस्तनाबूद करने के एक दिन बाद पाक वायुसेना ने यह हरकत की। मंत्रालय ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अपनी सरजमीं से संचालित होने वाले आतंकी संगठनों और लोगों के खिलाफ विश्वसनीय कार्रवाई करने के अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों और द्विपक्षीय प्रतिबद्धता को पूरा करने के बजाय पाकिस्तान ने भारत के विरूद्ध आक्रमकता वाला कदम उठाया।’

इसे भी पढ़ें: भारत में पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को किया तलब

मंत्रालय ने कहा, ‘यह स्पष्ट रूप से संदेश दे दिया गया है कि भारत अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए ठोस और निर्णायक कार्रवाई करने का अधिकार रखता है।’ विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस बात पर अफसोस जताया गया है कि पाकिस्तान का राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व अपने नियंत्रण वाले क्षेत्र में आतंकी ढांचे की मौजूदगी से लगातार इनकार करता रहा है। मंत्रालय ने कहा, ‘पाकिस्तानी पक्ष को पुलवामा हमले में जैश ए मोहम्मद की संलिप्तता और पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद के आतंकी शिविरों तथा इसके नेतृत्व की मौजूदगी के संबंध में दस्तावेज दिया गया।’ मंत्रालय ने कहा, ‘यह संदेश दिया गया है कि भारत उम्मीद करता है कि पाकिस्तान अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों से आतंकवाद के खात्मे के लिए फौरन और प्रामाणिक कार्रवाई करेगा।’

प्रमुख खबरें

Christmas Decoration Hacks: क्रिसमस सजावट के लिए शानदार DIY हैक

Delhi Water Crisis| यमुना में बढ़ा Ammonia का स्तर, कई इलाकों में हुई पानी की कमी

Pegasus Spyware मामले पर अमेरिकी कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, Randeep Singh Surjewala ने मोदी सरकार को घेरा

Akhilesh Yadav के विधायक का विवादित बयान- भाजपा को बता दिया हिंदू आतंकवादी संगठन