रिजर्व बैंक ने दृष्टिबाधितों के लिए मोबाइल एप पेश किया, कर सकेंगे करेंसी नोट की पहचान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 01, 2020

मुंबई। दृष्टिबाधित की मदद के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने एक मोबाइल एप ‘मनी’पेश किया है। इस एप के जरिये दृष्टिबाधित व्यक्ति करेंसी नोटों की पहचान कर सकेंगे। केंद्रीय बैंक ने बुधवार को बयान में कहा कि दृष्टबाधित इस एप के जरिये यह पता लगा सकेंगे कि नोट कितने मूल्य का है। एक और खास बात यह है कि एक बार इसे स्थापित करने के बाद यह एप आफलाइन भी काम करेगा। 

प्रयोगकर्ता इस एप को डाउनलोड करेंगे। उसके बाद कैमरे के जरिये नोट को स्कैन किया जा सकेगा। स्कैन के बाद एप बोलकर बताएगा कि नोट कितने का है। हिंदी और अंग्रेजी दोनों में नोट का मूल्य बताया जाएगा। यह एप एंड्रायड और आईओएस आपरेटिंग सिस्टम्स दोनों पर उपलब्ध है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने बुधवार को इस एप को पेश किया। इस मौके पर अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। केंद्रीय बैंक ने कहा कि इस एप के जरिये यह पता नहीं लगेगा कि नोट असली है या नकली। 

 

प्रमुख खबरें

संजू सैमसन ने मैच के दौरान लड़की को पहुंचाई चोट, फूट-फूटकर रोती दिखी- Video

मेगा पोर्ट परियोजना के तहत बन रहा Wadhawan Port पश्चिमी महाराष्ट्र को एक वैश्विक व्यापार पावरहाउस में बदलने के लिए तैयार

Gyan Ganga: चाणक्य और चाणक्य नीति पर डालते हैं एक नजर, भाग-6

Karhal Vidhan Sabha by-election: अंतिम चरण के प्रचार में सपा-बीजेपी के बीच शह-मात का खेल जारी