साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स भारतीय टीम की जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिली। संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने मेजबान टीम के गेंदबाजों के धागे खोलकर रख दिए। भारत ने इन दोनों की शतकीय पारी के दम पर 1 विकेट पर 283 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम 148 रन पर ही सिमट गई और 135 रन से मुकाबला गंवा बैठी। वहीं संजू सैमसन ने इससे पहले दो मुकाबलों में प्रदर्शन नहीं किया लेकिन इसमे मैच में उन्होंने 109 रन बनाए। वहीं इस दौरान उन्होंने एक छक्का लगाया जिससे मैच देखने आई लड़की को चोटिल हो गई।
दरअसल, संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ धमाका कर दिया। पहले टी20 में शतक जमाने के बाद लगातार दो मैचों में 0 पर आउट होने के बाद आखिरी टी20 मैच में उन्होंने वापसी की और छक्के के साथ अपनी पचास रन पूरे किए। पचास रन पूरे करने के बाद उन्होंने एक और छक्का मारा लेकिन दुर्भाग्यवश वह गेंद दर्शकों के बीच बैठ मैच का मचा ले रही लड़की को जा लगी।
वहीं 10वें ओवर में संजी सैमसन का एक शॉट मैच देख रही लड़की को जा लगी। गेंदबाजों की पिटाई कर रहे बल्लेबाज ने 10वें ओवर की पहली गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। दूसरी गेंद मिडिल और लेग पर फुर थी और संजू ने इसे डीप मिड-विकेट के ऊपर से मारा। दर्शकों के बीच बैठी एक लड़की बॉल को नहीं देख रही थी और वह पहले सुरक्षा गार्ड को लगी और फिर उसके चेहरे पर जाकर लगी। उसे तुरंत बर्फ से इलाज दिया गया क्योंकि चोट के कारण उसकी आंखों में आंसू आ गए थे। बाद में सैमसन ने लड़की से माफी मांगी जब उन्होंने देखा कि वह घायल हो गई है।