By अंकित सिंह | Oct 17, 2022
अपने बयान में शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि शाहरुख खान को हटा दें और सौरव गांगुली को पश्चिम बंगाल का ब्रांड एंबेसडर बनाएं। उन्होंने कहा कि अगर ममता बनर्जी सौरव गांगुली का कार्यकाल बढ़ाना चाहती थीं तो उन्हें उन्हें पश्चिम बंगाल का ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहिए था। शुभेंदु ने साथ तौर कहा कि खेल में राजनीति मत करो। पीएम मोदी इन चीजों से दूर रहते हैं। आपको बता दें कि सौरव गांगुली को लेकर ममता ने आज कहा था कि सौरव गांगुली को आईसीसी का चुनाव लड़ना चाहिए। उन्होंने अपने बयान में कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध करती हूं कि यह वह सुनिश्चित करें सौरव गांगुली को आईसीसी चुनाव लड़ने की अनुमति दी जाए।
इसके साथ ही ममता ने कहा कि वह एक लोकप्रिय व्यक्ति हैं। इसलिए उन्हें इससे वंचित किया जा रहा है। ममता ने कहा कि मैं भारत सरकार से आग्रह करती हूं कि राजनीतिक रूप से निर्णय ना लें बल्कि खेल और क्रिकेट को ध्यान में रखकर निर्णय लिया जाए। सौरव गांगुली किसी पॉलिटिकल पार्टी के सदस्य नहीं हैं। ममता ने आगे कहा कि मैं सभी देशवासियों की ओर से कहती हूं कि सौरव गांगुली हमारा गौरव हैं, उन्होंने अपने खेल और प्रशासन करियर को कुशलता से प्रबंधित किया है। वह बीसीसीआई अध्यक्ष थे। उसे अनुचित तरीके से बाहर रखा गया था; उन्हें आईसीसी को भेजना होगा। आपको बता दें कि आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए भी चुनाव होने हैं। इसमें भी सौरव गांगुली को एक अहम उम्मीदवार माना जा रहा था। इससे पहले सौरव गांगुली ने बीसीसीआई से बाहर होने को लेकर मचे राजनीतिक बवाल के बीच अपनी चुप्पी तोड़ी थी।