'शाहरुख खान को हटा सौरव गांगुली को बनाएं पश्चिम बंगाल का ब्रांड एंबेसडर...', ममता को शुभेंदु अधिकारी का जवाब

By अंकित सिंह | Oct 17, 2022

नयी दिल्ली। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को लेकर राजनीति कम होने का नाम नहीं ले रही है। तृणमूल कांग्रेस ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद से सौरव गांगुली के विदाई को लेकर भाजपा पर जबरदस्त तरीके से सवाल उठा रही है। इसी कड़ी में आज ममता बनर्जी ने भी कुछ सवाल खड़े किए थे और कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सौरव गांगुली आईसीसी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़े। वहीं, अब ममता के बयान पर भाजपा की ओर से पलटवार किया गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर पलटवार करते हुए साफ तौर पर कहा कि सौरव गांगुली को पश्चिम बंगाल का ब्रांड अंबेसडर बना दिया जाना चाहिए। 

 

इसे भी पढ़ें: BCCI के निवर्तमान प्रेसिडेंट सौरव गांगुली को लेकर बड़ी खबर, अब लड़ेंगे CAB अध्यक्ष पद का चुनाव


अपने बयान में शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि शाहरुख खान को हटा दें और सौरव गांगुली को पश्चिम बंगाल का ब्रांड एंबेसडर बनाएं। उन्होंने कहा कि अगर ममता बनर्जी सौरव गांगुली का कार्यकाल बढ़ाना चाहती थीं तो उन्हें उन्हें पश्चिम बंगाल का ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहिए था। शुभेंदु ने साथ तौर कहा कि खेल में राजनीति मत करो। पीएम मोदी इन चीजों से दूर रहते हैं। आपको बता दें कि सौरव गांगुली को लेकर ममता ने आज कहा था कि सौरव गांगुली को आईसीसी का चुनाव लड़ना चाहिए। उन्होंने अपने बयान में कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध करती हूं कि यह वह सुनिश्चित करें सौरव गांगुली को आईसीसी चुनाव लड़ने की अनुमति दी जाए। 

 

इसे भी पढ़ें: BCCI अध्यक्ष पद की रेस से बाहर होने पर सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कोई हमेशा के लिए प्रशासन में नहीं रह सकता


इसके साथ ही ममता ने कहा कि वह एक लोकप्रिय व्यक्ति हैं। इसलिए उन्हें इससे वंचित किया जा रहा है। ममता ने कहा कि मैं भारत सरकार से आग्रह करती हूं कि राजनीतिक रूप से निर्णय ना लें बल्कि खेल और क्रिकेट को ध्यान में रखकर निर्णय लिया जाए। सौरव गांगुली किसी पॉलिटिकल पार्टी के सदस्य नहीं हैं। ममता ने आगे कहा कि मैं सभी देशवासियों की ओर से कहती हूं कि सौरव गांगुली हमारा गौरव हैं, उन्होंने अपने खेल और प्रशासन करियर को कुशलता से प्रबंधित किया है। वह बीसीसीआई अध्यक्ष थे। उसे अनुचित तरीके से बाहर रखा गया था; उन्हें आईसीसी को भेजना होगा। आपको बता दें कि आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए भी चुनाव होने हैं। इसमें भी सौरव गांगुली को एक अहम उम्मीदवार माना जा रहा था। इससे पहले सौरव गांगुली ने बीसीसीआई से बाहर होने को लेकर मचे राजनीतिक बवाल के बीच अपनी चुप्पी तोड़ी थी। 

प्रमुख खबरें

मैं यहां उस जगह पर खड़ी हूं, जो कभी हमारा.... Los Angeles Wildfires में जलकर खाक हुआ Paris Hilton का सपनों का घर

भारत ने अन्य देशों की तुलना में अधिक शक्तिशाली हाइड्रोजन ईंधन ट्रेन इंजन बनाया : Vaishnav

Delhi elections: आतिशी का दावा, रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री का फेस बनाएगी BJP

Mahakumbh 2025| ये हैं कुंभ के दिलचस्प आंकड़े, IPL से 10 गुणा अधिक होती है कमाई, पड़ोसी देश की आबादी से दोगुणी भीड़