सर्दियों में इन टिप्स को अपनाकर होंठों की समस्या को करें दूर

By सिमरन सिंह | Dec 11, 2021

सर्दी के मौसम में जिस तरह से त्वचा की देखभाल करनी बेहद जरूरी है, ठीक वैसे ही होंठों का ध्यान रखना भी जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि बदलते मौसम में होंठों पर रूखपान आ जाता है, साथ ही कटे या फटे होंठों की समस्या सामने होने लगती है। इसकी केयर के लिए तरह-तरह के लिप बाम भी बाजारों में मौजूद हैं, जो होंठों को मॉइश्चराइज करने का काम करते हैं। हालांकि, इन लिप बाम का असर कुछ समय तक ही रहता है और फिर से होंठों पर रूखापन दिखने लगता है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप सर्दियों में अपने होंठों की देखभाल कर सकते हैं, आइए आपको होंठों की देखभाल के लिए 5 शानदार टिप्स बताते हैं...

इसे भी पढ़ें: जानिए विटामिन सी सीरम से स्किन को मिलते हैं क्या फायदे

1. ब्यूटी एक्सपर्ट्स या मेकअप एक्सपर्ट्स कहते हैं कि होंठों पर किसी भी मौसम का असर न हो इसके लिए जरूरी है कि आप विटामिन ए और बी युक्त चीजों का सेवन करें। क्योंकि विटामिन एक और बी की कमी से होंठ रूखे नजर आने लगते हैं। इस कमी को दूर करने के लिए रोजाना दूध-दही, हरी सब्जी, मक्खन, घी और फल आदि का सेवन कर सकते हैं। 


2. रोजाना रात में सोने से पहले अपने होंठों पर भी खास ध्यान दें। इसके लिए रात में अपनी नाभि पर देशी घी या नारियस का तेल लगाएं। ऐसा करने से आपके फटे होंठ सही हो जाएंगे और उन्हें में नर्मी बनी रहेगी। 


3. इसके अलावा रोजाना रात में सोने से पहले अपने होंठों पर सफेद मक्खन या देशी घी लगाएं। इसी तरह से सुबह उठने के बाद भी करें। आप चाहें तो पेट्रोलियम जेली वाली क्रीम भी अपने होंठों पर लगा सकते हैं। इसे उपयोग करने वाले ज्यादातर लोगों का मानना है कि ऐसे कुछ दिनों तक करने पर होंठ गुलाबी और मुलायम हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: कलौंजी से मिलेगी निखरी-निखरी त्वचा, बस ऐसे करें इस्तेमाल

4. हर मौसम में होंठों को सेहतमंद बनाएं रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप अपने होंठों पर देशी गुलाब की पत्तियों को भिगोकर अपने होंठों पर कुछ देर तक मलें। इस तरहे से रोजाना करने पर आपके होंठों का रंग नेचुरली पिंक और चमकदार दिखने लगेंगे। इसके अलावा होंठों का रूखापन भी हट जाएगा। रात में सोने से पहले चेहरे के साथ होंठों को भी पानी से जरूर साफ करना चाहिए, इसके बाद ही किसी भी क्रीम या घी का इस्तेमाल होंठों पर करें। 

 

5. सर्दी के मौसम में ज्यादा ठंड होने से प्यास बहुत कम लगती है और हम गर्मी के मौसम की तुलना में कम पानी पीते हैं। इससे भी हमारे होंठ रूखे और फटे हुए नजर आते हैं। इसलिए जरूरी है कि सर्दी में आपको चाहे प्यास लगे या नहीं, लेकिन पानी का सेवन समय-समय पर करते रहें। इससे होंठों पर नर्मी बनी रहेगी और रूखापन भी दूर हो जाएगा।


- सिमरन सिंह

प्रमुख खबरें

Fashion Tips: दुपट्टे से बदल जाएगा आपका पूरा लुक, बस खरीदते समय इन टिप्स को करें फॉलो

Stress And Weight Gain: स्ट्रेस से भी बढ़ सकता है आपका वजन, जानिए कैसे

Food Warming Hacks For Winter: कड़कड़ाती सर्दी में भी ठंडा नहीं होगा खाना, बस अपनाएं ये हैक्स

Elon Musk को बड़ा झटका, इस वजह से Starlink को सरकार ने नहीं दी मंजूरी