Political Party: सत्ता में बने रहने के लिए महायुति ने बिछाई बिसात, MVA को घेरने के लिए बनाया पावर प्लान

By अनन्या मिश्रा | Nov 05, 2024

महाराष्ट्र में पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ने के लिए और फिर से सत्ता में आने के लिए महायुति गठबंधन ने रणनीति तैयार कर ली है। बता दें कि 7-8 सीटें छोड़कर बाकी पर बीजेपी, शिवशेना शिंदे और अजीत पवार वाली NCP के बीच सीट तय हो चुकी हैं। माना जा रहा है कि बगावत रोकने के लिए रणनीतिक तौर पर यह किया गया है। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तीनों दलों को यह स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी सीट पर न तो भीतरीघात होनी चाहिए और न ही किसी सीट से बागी खड़े हों। इस चुनाव के दौरान महायुती में भाजपा ही बड़े भाई की भूमिका में होगी।


महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार और अन्य नेताओं की मौजूदगी में गृहमंत्री अमित शाह ने बैठककर चर्चा की थी। जिसके तय हुआ है कि बीजेपी 150, शिवशेना शिंदे 85 और NCP 50 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। वहीं अन्य RPI को मिल सकती हैं। राज्य में 288 विधानसभा सीटे हैं। साल 2019 में हुए विधानसभा चुनावों के बाद से ही महाराष्ट्र की राजनीति में काफी उथल-पुथल देखने को मिली थी।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Assembly Election: क्या महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में BJP की नैया पार लगाएगी 'हिंदुत्व' की रणनीति

वहीं हाल ही में पीएम मोदी के महाराष्ट्र यात्रा पर भी चर्चा की गई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम मोदी के दौरे से लोगों में महायुति के लिए विश्वास बढ़ा है। वहीं शिंदे सरकार का कामकाज भी जनता को भा रहा है। ऐसे में जीतने के लिए महायुति को विधानसभा चुनाव में एकजुटता से उतरना होगा। प्रधानमंत्री मोदी समेज भारतीय जनता पार्टी और दूसरे बड़े नेता सहयोगी दलों की सीटों पर प्रचार-प्रसार करेंगे। इसके साथ ही कुछ समय पहले तक सत्ताधारी महायुति गठबंधन ने राज्य में एक से बढ़कर एक कल्याणकारी योजनाओं के जरिए अपने पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया है।

प्रमुख खबरें

US Election Results 2024 Update: अमेरिकी चुनाव के नतीजे कब तक आ जाएंगे, इन वजहों से हो सकती है देरी

Waqf Bill: अब तक हो चुकी हैं 25 बैठकें, जगदंबिका पाल बोले- समय पर सौंपेंगे जेपीसी की रिपोर्ट

अखंड भारत के इस पोस्टर से क्यों मचा हड़कंप? बीजेपी भी भड़क उठी

India-Nigeria: नाइजीरिया के NSA से अजित डोभाल ने की मुलाकात, आतंकवाद और कट्टरपंथ समेत कई मुद्दों पर की चर्चा