एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के चार सदस्यों को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर में दर्ज FIR पर बढ़ाई सुरक्षा

By अभिनय आकाश | Sep 15, 2023

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मणिपुर हिंसा पर फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट प्रकाशित करने के लिए दर्ज एफआईआर में एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के चार सदस्यों की गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा बढ़ा दी। भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि प्रथम दृष्टया पत्रकारों के खिलाफ कोई अपराध नहीं बनता है। उन्होंने सवाल किया कि चारों पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर क्यों रद्द नहीं की जानी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पत्रकारों को अपना दृष्टिकोण रखने का अधिकार है। बस हमें दिखाएं कि ये अपराध (एफआईआर में उल्लिखित) कैसे बनते हैं। यह सिर्फ एक रिपोर्ट है। आपने ऐसी धाराएं लगाई हैं जो बनाई ही नहीं गईं। शुक्रवार को इसने एडिटर्स गिल्ड के चार सदस्यों की गिरफ्तारी से सुरक्षा दो और सप्ताह के लिए बढ़ा दी।

इसे भी पढ़ें: Liquor Policy Case: लंबा हुआ मनीष सिसोदिया का इंतजार, जमानत पर अब 4 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

क्या है पूरा मामला

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की चार सदस्यीय टीम ने 2 सितंबर को मणिपुर हिंसा पर 24 पन्नों की तथ्य-खोज रिपोर्ट जारी की थी। राज्य में मीडिया रिपोर्टों की जांच के लिए तथ्य-खोज टीम को मणिपुर भेजा गया था। एडिटर्स गिल्ड ने दावा किया कि मणिपुर में जातीय हिंसा पर मीडिया की रिपोर्टें एकतरफा थीं और राज्य नेतृत्व पर पक्षपातपूर्ण होने का आरोप लगाया। कुछ दिनों बाद, मणिपुर सरकार ने एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और तीन सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और उन पर हिंसा प्रभावित राज्य में और अधिक झड़पें पैदा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। एफआईआर के अनुसार, एडिटर्स गिल्ड के चार सदस्यों पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने सहित भारतीय दंड संहिता के कई प्रावधानों के तहत अपराध का आरोप लगाया गया है। 

प्रमुख खबरें

बेहद कम उम्र में ही आप के साथ राजनीति शुरु करने वाले Raghav Chadha सीए की नौकरी छोड़कर आये थे राजनीति में

इस गाड़ी के सामने फॉर्च्यूनर कुछ भी नहीं है, SUV कार पर मिल रही है 6 लाख रुपये से ज्यादा की छूट, जानें पूरी डिटेल्स

Mahayuti Cabinet Expansion । महायुति कैबिनेट का विस्तार, 39 विधायक बने मंत्री

सेना में रहकर कई युद्धों में भाग लेने वाले Surendra Singh दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरने को तैयार, दिल्ली कैंट से जीत चुके हैं चुनाव