असम में ‘चाय बागान घोटाले’ में BJP नेताओं के रिश्तेदार शामिल : Gaurav Gogoi

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 11, 2024

जोरहट। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने आरोप लगाया है कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और केंद्रीय मंत्रियों के रिश्तेदारों समेत भाजपा से जुड़े हुए लोग राज्य में दिवालिया हो चुके चाय बागान खरीद रहे हैं और उन जमीनों पर कुछ और स्थापित करने के लिए उन्हें रातों-रात बेच रहे हैं। लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गोगोई ने इसे ‘‘चुनावी बॉण्ड से भी बड़ा घोटाला’’ बताते हुए कहा कि चाय बागान मजदूरों का भविष्य अंधेरे में है और यह सिलसिला चलता रहा तो उनमें से हजारों लोगों के पास रोजगार का कोई अवसर नहीं रहेगा। 


मुख्यमंत्री, उनके ओएसडी, उनके राजनीतिक सलाहकार और भाजपा के एक प्रवक्ता को इस संबंध में संदेश भेजकर आरोपों पर प्रतिक्रिया जाननी चाही लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जोरहट लोकसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार गोगोई ने कहा, ‘‘पिछले कुछ साल में कई चाय बागान बंद हो गए हैं और कई दिवालिया हो रहे हैं। कई चाय बागानों के मालिक बदल गए हैं। भाजपा के करीबी लोग और मुख्यमंत्री और कुछ केंद्रीय मंत्रियों समेत भाजपाई लोगों के रिश्तेदार असम के विभिन्न हिस्सों में चाय बागान खरीद रहे हैं।’’ 


उन्होंने आरोप लगाया कि मालिकाना हक में अचानक से बदलाव होने की वजह से चाय बागान मजदूरों को पता चलता है कि उन्हें साप्ताहिक भत्ते और आपूर्तियां समय पर नहीं मिल रहे। गोगोई ने दावा किया, ‘‘यह बड़ा सिंडीकेट है जहां अंतिम मकसद मजदूरों को चाय बागान से बाहर निकालना और जमीन को किसी और उद्योग को बेच देना है ताकि कोई दूसरा कारखाना या इकाई लगाई जा सके।’’ उन्होंने चेतावनी दी कि यह चाय बागान मजदूरों का ‘निराशाजनक भविष्य’ है और अगर यह जारी रहा, तो राज्य में लाखों श्रमिक बिना किसी वेतन, भविष्य निधि, ग्रेच्युटी, राशन और स्वास्थ्य सुविधा के सड़कों पर रहने को मजबूर होंगे।

 

इसे भी पढ़ें: हरियाणा सरकार ने महेंद्रगढ़ स्कूल बस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए, राज्य सरकार के उच्च अधिकारी करेगें मामले की जाँच


गोगोई ने कहा, ‘‘यह बड़ा मुद्दा है। यह एसबीआई चुनावी बॉण्ड घोटाले से बड़ा घोटाला है और इसे असम के मुख्यमंत्री और दिल्ली में बैठे कुछ बहुत शक्तिशाली मंत्रियों का संरक्षण प्राप्त हो रहा है।’’ उन्होंने कहा कि इन कारणों से वह अपने क्षेत्र के चाय बागान श्रमिकों के बीच इस प्रचार अभियान को पूरी तरह मुद्दा आधारित रख रहे हैं। गोगोई ने कहा, ‘‘मेरे अभियान में उन मुद्दों को उजागर किया जा रहा है जो उनके जीवन को प्रभावित करते हैं जैसे मूल्य वृद्धि, कम वेतन और उचित स्वास्थ्य देखभाल की कमी। इन गरीब परिवारों को अब साप्ताहिक राशन में केरोसिन नहीं मिलता है और इसका असर उनकी जीवनशैली पर पड़ रहा है।’’ जोरहट लोकसभा में गोगोई का सीधा मुकाबला भाजपा के मौजूदा सांसद तपन कुमार गोगोई से होगा। जोरहट में मतदान पहले चरण में 19 अप्रैल को होगा।

प्रमुख खबरें

Elon Musk ने न्यूयॉर्क में ईरान के यूएन राजदूत से मुलाकात की: रिपोर्ट

Tim Southee ने किया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, यहां खेलेंगे करियर का आखिरी टेस्ट

Birsa Munda Jayanti 2024 | युवा आदिवासी नेता बिरसा मुंडा, जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए आंदोलन को प्रेरित किया | Jharkhand Foundation Day

Bihar Police Constable Result 2024: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट घोषित हुआ, कैसे चेक करें परिणाम