Viral Video । Rekha ने छुए Shatrughan Sinha के पैर, सोशल मीडिया यूजर्स ने बांधे तारीफों के पुल

By एकता | Oct 29, 2023

बीती रात मुंबई गलियारों में सितारों का जमावड़ा देखने को मिला। बॉलीवुड इंडस्ट्री के नामी सितारें लेस्ली टिमिंस और साची नायक की शादी की रिसेप्शन पार्टी में भाग लेने पहुंचे थे। इन सितारों में आयुष्मान खुराना, शाहिद कपूर से लेकर सोनाक्षी सिन्हा, रेखा, शत्रुघ्न सिन्हा, अनुपम खेर तक का नाम शामिल है। रिसेप्शन पार्टी में इतने सितारों के बीच अभिनेत्री रेखा सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहीं। इस बार अभिनेत्री ने अपनी खूबसूरती नहीं बल्कि अपने संस्कारों का परिचय देकर लोगों को अपना दीवाना बनाया है।

 

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Updates । Soniya Bansal हुई बेघर, Samarth Jurel की वाइल्ड कार्ड एंट्री से Isha Malviya को लगा तगड़ा झटका


अभिनेत्री रेखा बीती रात लेस्ली टिमिंस और साची नायक की शादी की रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने पहुंची थीं। अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा भी वहां अपने परिवार के साथ मौजूद थे। इस दौरान अभिनेता से मुलाकात के दौरान अभिनेत्री ने उनके पैर छुए और फिर दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया। इसके बाद रेखा ने उनकी पत्नी पूनम सिन्हा को गले लगाकर बधाई दी। फिर सबने पैपराजी को तस्वीरों के लिए पोज दिए। इस दौरान के वीडियो, जिनमें रेखा अभिनेता के पैर छूती नजर आ रही हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हैं। लोग जमकर अभिनेत्री की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: शादी के 5 साल बाद दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की Dreamy Wedding का वीडियो आया सामने, फैंस हुए इमोशनल


रेखा और शत्रुघ्न सिन्हा बॉलीवुड के दिग्गज सितारों में शामिल हैं। दोनों ने अपने एक्टिंग करियर के दौरान खून भरी मांग' समेत कई फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों की ऑन-स्क्रीन जोड़ी हिट थी और लोग इन्हें साथ में काफी पसंद भी करते थे। काफी लंबे समय के बाद बीती रात अभिनेता और रेखा को एक-साथ देखा गया है।


प्रमुख खबरें

Russia में घुसकर यूक्रेन ने किया जबरदस्त हमला! न्यूक्लियर डिफेंस चीफ की मौत

शादियों का सीजन खत्म होते ही गिरे Gold के दाम, फीकी हुई चमक

Dua Padukone Singh Pictures Viral | दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ की तस्वीरें वायरल, जानिए इसके पीछे की सच्चाई

योगी ने सपा विधायकों को दिखाया आईना, CM ने विधानसभा में बताया- कैसे डबल इंजन सरकार ने Uttar Pradesh की बदल कर रख दी पहचान