Rahul Gandhi के लेख को लेकर विहिप के महासचिव ने कहा, सभी दलों को हिंदुत्व को अपनाना चाहिए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 02, 2023

 विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के महासचिव मिलिंद परांडे ने रविवार को कहा कि सभी राजनीतिक दलों को हिंदुत्व को आधार के रूप में अपनाना चाहिए ताकि कोई विवाद न रहे। वह सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक पोस्ट के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।

सत्यम शिवम सुंदरम शीर्षक वाली इस पोस्ट में गांधी ने लिखा, “एक हिंदू अपने अस्तित्व में समस्त चराचर को करुणा और गरिमा के साथ उदारतापूर्वक आत्मसात करता है, क्योंकि वह जानता है कि जीवनरूपी इस महासागर में हम सब डूब-उतर रहे हैं...निर्बल की रक्षा का कर्तव्य ही उसका धर्म है।”

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पदाधिकारी परांडे ने नागपुर में एक कार्यक्रम से इतर यह बात कही। परांडे ने कहा कि पूरी दुनिया को हिंदू विचार के करीब आकर इसे अपनाना होगा क्योंकि यह मानव जाति के लिए लाभदायक है।

उन्होंने कहा, “अगर ऐसा हो रहा है तो यह खुशी की बात है। अधिक से अधिक लोगों को (हिंदू विचार से) जुड़ना चाहिए। सभी राजनीतिक दलों को हिंदुत्व को अपने आधार के रूप में अपनाना चाहिए ताकि कोई विवाद न रहे।

उन्होंने कहा, उनके (राहुल गांधी) द्वारा कही गई कुछ बातें अच्छी हैं। यह एक अच्छी शुरुआत है। निश्चित रूप से, दुनिया हिंदू विचार की ओर आकर्षित होगी।

प्रमुख खबरें

Trump की जीत के बाद भारत की ओर से पहली बड़ी यात्रा, विदेश मंत्री जयशंकर 24-29 दिसंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे

Christmas Tree Decoration Tips । अपने क्रिसमस ट्री को प्रो की तरह सजाने के फॉलो करें ये टिप्स

किसी हथियार की अनुमति नहीं, संसद में हाथापाई के दौरान चूक से CISF का इनकार

पीरियड्स में मुश्किल से मुश्किल दर्द और गुस्से को कैसे नियंत्रित करें, जानें यह नुस्खा