By दिनेश शुक्ल | Jan 22, 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के नये मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 301 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 06 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 52 हजार 767 और मृतकों की संख्या 3776 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। नये मामलों में इंदौर-50, भोपाल-64, जबलपुर-18, सागर-11, छिंदवाड़ा-13 के अलावा अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं। इनमें 06 जिले ऐसे भी हैं, जहां आज नये प्रकरण शून्य रहे।
बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 24,779 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 301 पॉजिटिव और 24,478 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 103 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 1.2 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2,52,466 से बढ़कर 2,52,767 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 57,185, भोपाल-41,831, ग्वालियर 16,329, जबलपुर 16,101, खरगौन 5362, सागर 5308, उज्जैन 4896, रतलाम-4640, रीवा-4070, धार-4051, होशंगाबाद 3798, शिवपुरी-3621, विदिशा-3581, नरसिंहपुर 3494, सतना-3440, बैतूल 3514, मुरैना 3229, बालाघाट-3132, नीमच 3009, शहडोल 2972, देवास-2909, बड़वानी 2874, मंदसौर 2813, छिंदवाड़ा 2813, सीहोर-2775, दमोह-2737, झाबुआ 2484, रायसेन-2449, राजगढ़-2387, खंडवा 2315, कटनी 2231, छतरपुर-2091, अनूपपुर 2086, हरदा 2111, सीधी 1997, सिंगरौली 1902, दतिया 1888, शाजापुर 1771, सिवनी 1566, गुना-1540, भिण्ड-1496, श्योपुर 1466, टीकमगढ़ 1297, अलीराजपुर 1287, उमरिया 1295, मंडला-1216, अशोकनगर-1128, पन्ना 1113, डिंडौरी 976, बुरहानपुर 863, निवाड़ी 676 और आगरमालवा 652 मरीज शामिल हैं।
राज्य में आज कोरोना से 06 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर में दो और भोपाल, ग्वालियर, खरगौन व दमोह के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3770 से बढ़कर 3776 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 923, भोपाल 601, ग्वालियर-220, जबलपुर-250, खरगौन-103, सागर-149, उज्जैन 104, रतलाम-80, धार-58, रीवा-35, होशंगाबाद-61, शिवपुरी-30, विदिशा-71, नरसिंहपुर-30, सतना-42, मुरैना-29, बैतूल-73, बालाघाट-14, शहडोल-30, नीमच-37, देवास-27, बड़वानी-28, छिंदवाड़ा-45, सीहोर-48, दमोह-84, मंदसौर-35, झाबुआ-27, रायसेन-46, राजगढ़-64, खंडवा-63, कटनी-17, हरदा-35, छतरपुर-32, अनूपपुर-14, सीधी-13, सिंगरौली-26, दतिया-20, शाजापुर-22, सिवनी-10, भिण्ड-10, गुना-26, श्योपुर-14, टीकमगढ़-27, अलीराजपुर-15, उमरिया-17, मंडला-10, अशोकनगर-17, पन्ना-04, डिंडौरी-01, बुरहानपुर-27, निवाड़ी-02 और आगरमालवा-10 व्यक्ति शामिल है।
बुलेटिन में राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 2,44,392 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 704 मरीज गुरुवार को स्वस्थ हुए। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 4,599 हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्शीनेशन का कार्य जारी है। टीकाकरण अभियान के तक प्रदेश में अब तक 38,663 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हो चुका है। इनमें 10,508 कर्मियों को गुरूवार को कोरोना का टीका लगाया गया।