मध्य प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में कमी पूरे प्रदेश से सिर्फ 301 नये मामले, 06 लोगों की मौत

By दिनेश शुक्ल | Jan 22, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के नये मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 301 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 06 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 52 हजार 767 और मृतकों की संख्या 3776 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। नये मामलों में इंदौर-50, भोपाल-64, जबलपुर-18, सागर-11, छिंदवाड़ा-13 के अलावा अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं। इनमें 06 जिले ऐसे भी हैं, जहां आज नये प्रकरण शून्य रहे।

 

इसे भी पढ़ें: उमा भारती ने कहा सरकारी व्यवस्था ही लोगों को शराब पिलाने का प्रबंध करती है, किए 8 ट्वीट

बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 24,779 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 301 पॉजिटिव और 24,478 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 103 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 1.2 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2,52,466 से बढ़कर 2,52,767 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 57,185, भोपाल-41,831, ग्वालियर 16,329, जबलपुर 16,101, खरगौन 5362, सागर 5308, उज्जैन 4896, रतलाम-4640, रीवा-4070, धार-4051, होशंगाबाद 3798, शिवपुरी-3621, विदिशा-3581, नरसिंहपुर 3494, सतना-3440, बैतूल 3514, मुरैना 3229, बालाघाट-3132, नीमच 3009, शहडोल 2972, देवास-2909, बड़वानी 2874, मंदसौर 2813, छिंदवाड़ा 2813, सीहोर-2775, दमोह-2737, झाबुआ 2484, रायसेन-2449, राजगढ़-2387, खंडवा 2315, कटनी 2231, छतरपुर-2091, अनूपपुर 2086, हरदा 2111, सीधी 1997, सिंगरौली 1902, दतिया 1888, शाजापुर 1771, सिवनी 1566, गुना-1540, भिण्ड-1496, श्योपुर 1466, टीकमगढ़ 1297, अलीराजपुर 1287, उमरिया 1295, मंडला-1216, अशोकनगर-1128, पन्ना 1113, डिंडौरी 976, बुरहानपुर 863, निवाड़ी 676 और आगरमालवा 652 मरीज शामिल हैं।

 

इसे भी पढ़ें: पत्रकारों और मीडियाकर्मियों को नि:शुल्क कोरोना टीका लगाने कमलनाथ ने की मांग

राज्य में आज कोरोना से 06 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर में दो और भोपाल, ग्वालियर, खरगौन व दमोह के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3770 से बढ़कर 3776 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 923, भोपाल 601, ग्वालियर-220, जबलपुर-250, खरगौन-103, सागर-149, उज्जैन 104, रतलाम-80, धार-58, रीवा-35, होशंगाबाद-61, शिवपुरी-30, विदिशा-71, नरसिंहपुर-30, सतना-42, मुरैना-29, बैतूल-73, बालाघाट-14, शहडोल-30, नीमच-37, देवास-27, बड़वानी-28, छिंदवाड़ा-45, सीहोर-48, दमोह-84, मंदसौर-35, झाबुआ-27, रायसेन-46, राजगढ़-64, खंडवा-63, कटनी-17, हरदा-35, छतरपुर-32, अनूपपुर-14, सीधी-13, सिंगरौली-26, दतिया-20, शाजापुर-22, सिवनी-10, भिण्ड-10, गुना-26, श्योपुर-14, टीकमगढ़-27, अलीराजपुर-15, उमरिया-17, मंडला-10, अशोकनगर-17, पन्ना-04, डिंडौरी-01, बुरहानपुर-27, निवाड़ी-02 और आगरमालवा-10 व्यक्ति शामिल है।

 

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 इलाज दरों को क्लीनिक और नर्सिग होम में प्रदर्शित करने के र्निदेश

बुलेटिन में राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 2,44,392 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 704 मरीज गुरुवार को स्वस्थ हुए। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 4,599 हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्शीनेशन का कार्य जारी है। टीकाकरण अभियान के तक प्रदेश में अब तक 38,663 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हो चुका है। इनमें 10,508 कर्मियों को गुरूवार को कोरोना का टीका लगाया गया।


प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा