High Court Jobs: MP हाईकोर्ट में जूनियर ज्यूडिशियल ट्रांसलेटर के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

By अनन्या मिश्रा | Oct 10, 2024

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में वैकेंसी निकली है। बता दें कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने जूनियर ज्यूडिशियल ट्रांसलेटेर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। ऐसे में आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एमपी हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे में अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। क्योंकि इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी डिटेल्स बताने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: BSEB Exam 2025: बीएसईबी 10वीं बोर्ड एग्जाम की रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ी आगे, ऐसे करें आवेदन


आवेदन डेट

जूनियर ज्यूडिशियल ट्रांसलेटेर के पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 30 सितंबर 2024 है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले फॉर्म भर दें। वहीं अगर फॉर्म भरने में किसी तरह की गलती हो जाती है, तो 03 अक्तूबर 2024 को करेक्शन विंडो खोला जाएगा। करेक्शन विंडो 05 अक्तूबर 2024 तक खुला रहेगा।


वैकेंसी

45


क्वालिफिकेशन और एज

एमपी हाईकोर्ट में जूनियर ज्यूडिशियल ट्रांसलेटेर के पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके साथ ही उम्मीदवार को हिंदी-इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में प्रोफेशनल एक्सपर्ट होना चाहिए।

 

वहीं उम्मीदवारों को कंप्यूटर एप्लीकेशन की भी जानकारी होनी जरूरी है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों की कम से कम आयु 18 साल और अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के लोगों को उम्र सीमा में छूट मिल सकती है।


फीस

इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 943 रुपए शुल्क जमा करना होगा। वहीं आरक्षित वर्ग के लोगों को 743 रुपए फीस जमा करनी होगी।


ऐसे करें आवेदन

जूनियर ज्यूडिशियल ट्रांसलेटेर के पदों पर आवेदन के लिए सबसे पहले MP हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट mphc.gov.in पर जाएं।

अब होमपेज पर Recruitment/Result टैब पर जाकर क्लिक करें।

इसके बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म/एडमिट कार्ड्स वाले टैब पर क्लिक करें।

फिर रजिस्टर करें और एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स भरें।

सभी जानकारी भरने के बाद सब्मिट करें। फीस भरने के बाद ही फॉर्म जमा माना जाएगा।

भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।

प्रमुख खबरें

Christmas Decoration Hacks: क्रिसमस सजावट के लिए शानदार DIY हैक

Delhi Water Crisis| यमुना में बढ़ा Ammonia का स्तर, कई इलाकों में हुई पानी की कमी

Pegasus Spyware मामले पर अमेरिकी कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, Randeep Singh Surjewala ने मोदी सरकार को घेरा

Akhilesh Yadav के विधायक का विवादित बयान- भाजपा को बता दिया हिंदू आतंकवादी संगठन