By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2018
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने डॉलर के मुकाबले रुपये के अब तक सबसे निचले स्तर पर चले जाने को भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए ‘शर्मनाक और काला दिन’ करार दिया और कहा कि इस स्थिति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश से माफी मांगनी चाहिए। पार्टी नेता प्रमोद तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘संप्रग सरकार के समय मोदी जी ने कहा था कि लगता है कि डॉलर के मुकाबले रुपया भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह जी की उम्र तक पहुंच जाएगा। उस समय डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत 59 - 60 तक थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ रुपये की कीमत 69 रुपये के पार चला गया। आज भारत की अर्थव्यवस्था के इतिहास में सबसे काला दिन है। ’’
तिवारी ने कहा, ‘‘मोदी जी आपको हाथ जोड़कर सारे भारतवर्ष से क्षमा मांगनी चाहिए कि आपकी गलत अर्थव्यवस्था के कारण 59 रुपया एक डॉलर के मुकाबले 69 रुपए हो गया है।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ मनमोहन सिंह जी ने संसद में कहा था कि नोटबंदी संगठित लूट है और यह बात भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के निर्देशन में चलने वाले सहकारी बैंकों में जमा रिकोर्ड राशि से ही साबित भी हो गई है।’’
इससे पहले पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रिय मोदी जी, आपने रुपये के अवमूल्यन की तुलना मनमोहन सिंह की उम्र से करते हुए उनका मजाक बनाया था। अब डॉलर के मुकाबले रुपया ऐतिहासिक रूप से सबसे निचले स्तर पर चला गया है और आपकी उम्र को पार कर गया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘एक डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत कब 45 होगी जैसा कि आपने वादा किया था?’’ दरअसल, सत्ता में आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुपयों की गिरावट को लेकर मनमोहन सिंह पर निशाना साधा था। उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा था कि जिस तरह रुपया कमजोर हो रहा है, उससे लगता है कि यह मनमोहन सिंह की उम्र को पार कर जाएगा। गौरतलब है कि आज डॉलर के मुकाबले रुपया 49 पैसे लुढ़ककर अब तक के निम्नतम स्तर 69.10 रुपये पर आ गया।