MP में पहली बार टीकाकरण में लापरवाही बरतने पर प्राइवेट स्कूल की मान्यता हुई रद्द

By सुयश भट्ट | Jan 07, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश में बच्चों की वैक्सीनेशन को लेकर सरकार से लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। भिंड जिले में 15-18 वर्ष वर्ग के छात्रों के टीकाकरण में सहयोग ना करने और कौताही बरतने पर एक स्कूल की मान्यता रद्द करने की कार्रवाही की गई है। टीकाकरण में लापरवाही के चलते किसी स्कूल पर की जाने वाली प्रदेश में पहली कार्रवाही है।

दरअसल भिंड प्रशासन की ओर से भी पूर्व में जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों को निर्देश जारी कर 15-18 वर्ष के छात्रों की जानकारी और उनको टीकाकरण के लिए सूचित किए जाने सम्बंधित दिशा निर्देश जारी किए थे। टीकाकरण अभियान को सरकार और प्रशासन कितना संजीदा है। इस बात का अंदाजा भिंड जिले में हुई कार्रवाही को लेकर किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें:मास्क न लगाने पर नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल : गृह मंत्री 

आपको बता दें कि केंद्र और राज्य सरकारें कोविड-19 के ख़तरे को देखते हुए टीकाकरण अभियान पर विशेष फ़ोकस किए है। हाल ही में तीसरी लहर में बच्चों पर कोरोना के प्रभाव का ख़तरा देखते हुए 15 से 18 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण की इजाजत दी गई है।

ऐसे में भिंड में कराए जा रहे वैक्सीनेशन को लेकर जिला कलेक्टर ने पाया की सेंट्रल अकैडमी स्कूल के संचालकों द्वारा टीकाकरण के लिए बच्चों को सूचित नही किया गया और ना ही अभियान में रुचि दिखाते हुए बच्चों को बुलाया गया।

इसे भी पढ़ें:PM मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर एमपी बीजेपी के नेता बैठेंगे मौन धरने पर 

वहीं जिसके परिणाम स्वरूप टीकाकरण उम्मीद के अनुरूप नही हो सका। इस लापरवाही पर सख़्त होते हुए कलेक्टर ने ज़िला शिक्षा अधिकारी को स्कूल पर कठोर कार्रवाही के निर्देश दिए है। उसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने इस स्कूल की मान्यता को रद्द कर दिया है।

इसी कड़ी में जिला शिक्षा अधिकारी हरिभवन सिंह तोमर ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा का समय है ऐसे में बच्चों पर कोविड के खतरे को देखते हुए टीकाकरण बहुत महत्वपूर्ण है। लेकिन सेंट्रल अकैडमी स्कूल ने इसको लेकर घोर लापरवाही बरती है। उन्हें संकुल प्राचार्य से लेकर बीआरसी तक बराबर टीकाकरण के लिए कहा गया लेकिन 152 बच्चों के टीकाकरण में कौताही बरती गयी है। जो बर्दाश्त के बाहर है और इसीलिए यह कठोर कार्रवाही की गई है।

इसे भी पढ़ें:एमपी में बदला मौसम का मिजाज, हुई झमाझम बारिश 

उन्होंने कहा कि भविष्य में भी यदि कोई ऐसी लापरवाही दोहराएगा तो उसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग को वैक्सीन लगने का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। चूँकि इस उम्र के बच्चे स्कूली या कॉलेज छात्र हैं ऐसे में भिंड ज़िले में भी 178 शासकीय स्कूलों को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम