पहला 5G फोन Realme X50 Pro हुआ लॉन्च, इसमें हैं दो सेल्फी कैमरें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 25, 2020

रियलमी ने भारत के पहले 5जी फोन को लॉन्च कर दिया है। रियलमी एक्स50 प्रो 5जी स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, डुअल-मोड 5जी सपोर्ट, 90Hz सुपर एमोलेड डिस्प्ले, चार रियर कैमरे और कई अन्य फीचर्स के साथ आता है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह डुअल-मोड 5जी सपोर्ट के साथ आता है। फोन को रैम और स्टोरेज के हिसाब से तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। आइये जानते हैं रियलमी एक्स50 प्रो 5जी के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में।

इसे भी पढ़ें: जानिए Google Pixel 4a की क्या हैं खूबियां और इसके फीचर्स

Realme X50 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन

- Realme X50 Pro 5G रियलमी यूआई बेस्ड एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

- इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर है। इसका ऑनटूटू स्कोर करीब 6 लाख है, यानी यह अबतक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर है। 

- फोन में कुल 6 कैमरे मिलेंगे। इसमें चार रियर कैमरे हैं, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्रायमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। 

- सेल्फी के लिए दो पंच होल कैमरे मिलेंगे, जिसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेल्फी शूटर हैं। यह स्मार्टफोन 20x हाइब्रिड जूम सपोर्ट करता है। लो लाइट फोटोग्राफी के लिए इसमें अल्ट्रा नाइटस्केप मोड मिलेगा।

- इसमें 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक का स्टोरेज दिया गया है।

- फोन में 4200 एमएएच बैटरी मिलेगा। फोन 65 वॉट सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।

इसे भी पढ़ें: 64 MP क्वाड कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A71, जानिए फीचर्स और कीमत

Realme X50 Pro 5G की कीमत और उपलब्धता

रियलमी एक्स50 प्रो 5जी फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये और 12 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है। फोन की पहली सेल 24 फरवरी 2020 शाम 6 बजे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Realme.com पर होगी। फोन दो कलर वेरिएंट Mossy Green और रस्ट रेड में मिलेगा।

प्रमुख खबरें

पीलीभीत पुलिस स्टेशन बम विस्फोट मामले में बड़ा एक्शन, तीन खालिस्तानी आतंकवादियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया

कोपेनहेगन से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में यात्रियों के बीच झगड़ा

PV Narasimha Rao Death Anniversary: देश के 9वें PM पीवी नरसिम्हा राव थे राजनीति के आधुनिक चाणक्य, जानिए कांग्रेस से उनके बिगड़े रिश्ते का सच

मोबाइल फोन टावरों से उपकरण चोरी करने के आरोप में पांच गिरफ्तार