Realme X2 हुआ लॉन्च, इसमें हैं चार रियर कैमरे, जानिए कीमत और सभी फीचर्स

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 18, 2019

भारत में रियलमी ने अपना एक और दमदार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन है Realme X2। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर से लैस है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया गया 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह फोन चार रियर कैमरों के साथ आता है, जिसमें आपको वाइड एंगल और डेप्थ सेंसर भी मिलेंगे। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन बिल्ट फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है। Realme का नया फोन VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी और डॉल्बी एटमस साउंड सर्टिफिकेशन, एनएफसी सपोर्ट और 3डी ग्लास बॉडी के साथ आता है। आइये जानते हैं इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में।

इसे भी पढ़ें: Vivo U20 का 8 जीबी रैम वेरिेएंट भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 16 एमपी का सेल्फी कैमरा

Realme X2 के स्पेसिफिकेशन 

- रियलमी एक्स2 एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओएस 6 पर चलता है। 

- इस फोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। 

- फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। 

- स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ 4 जीबी/ 6 जीबी/ 8 जीबी रैम दिए गए हैं।

- कैमरे की बात करें तो फोन में 4 रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह Samsung GW1 सेंसर और एफ/ 1.8 लेंस से लैस है। कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। यह वाइड एंगल लेंस है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है।

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

- Realme X2 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। दोनों ही वेरिएंट माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं। 

- कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।

- इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

इसे भी पढ़ें: Nokia ने लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन, इसमें हैं 2 रियर कैमरे, जानिए सभी फीचर्स

Realme X2 की कीमत और उपलब्धता

रियलमी एक्स2 की शुरुआती कीमत 16,999 है। यह दाम फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 18,999 रुपये में मिलता है। फोन का टॉप वेरिएंट 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज का है जिसकी कीमत 19,999 रुपये है। यह फोन पर्ल ब्लू, पर्ल ग्रीन और पर्ल व्हाइट रंग में मिलेगा। फोन की बिक्री 20 दिसंबर से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया के ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी।

प्रमुख खबरें

भारत दूसरों को अपने फैसलों पर वीटो लगाने की अनुमति नहीं दे सकता: जयशंकर

National Mathematics Day 2024: रामानुजन के गणितीय सूत्र दुनिया भर के गणितज्ञों के लिए आज भी पहेली हैं

फरीदाबाद में महिला ने प्रेमी और साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची, एक गिरफ्तार

वाराणसी में बदमाशों ने सर्राफा कर्मचारी और उसके बेटे को गोली मारकर आभूषण लूटे