By एकता | Mar 07, 2023
हर किसी व्यक्ति का एक अतीत है, जिसे उसने अपने दिल और दिमाग के एक कौने में बंद कर के रखा हुआ है। बीते समय के साए को लोग अपने वर्तमान के रिश्ते से दूर रखना चाहता है। लेकिन कुछ लोगों के साथी ऐसे होते है, जो हर समय उनके अतीत में ताका-झांकी करते रहते हैं। ऐसे लोग अतीत की बातें जानने के लिए अपने पार्टनर को फिर से उस दर्दभरे मोड़ पर ले जाकर खड़ा कर देते हैं। अपने साथी के अतीत को खोदना उनके और रिश्ते के लिए किसी भी लिहाज से अच्छा नहीं है। यहीं वजह है कि लोगों को अपने पार्टनर के अतीत से दूर रहने की सलाह दी जाती है। अगर आप भी अपने पार्टनर के अतीत को खोदते रहते हैं तो ऐसा करने से पहले एक बार इससे होने वाले नुकसान के बारे में जरूर पढ़ लें। चलिए जानते हैं आखिर क्यों किसी को भी अपने पार्टनर के अतीत में ताका-झांकी नहीं करनी चाहिए।
पार्टनर पर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है- पिछला रिश्ता कैसा भी हो उसकी यादों को आज के रिश्ते में लेकर आना यकीनन हानिकारक है। ऐसा करने से पार्टनर पर विश्वास करना पाना लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है, फिर चाहें पार्टनर पहले की तुलना में कितना भी क्यों न बदल गया हो। इसके अलावा कुछ लोग अपने पार्टनर के अतीत की बातों को लड़ाई-झगड़ों के समय बीच में लाते हैं। यह चीज भी रिश्ते में विश्वास को नुकसान पहुँचाती है।
जलन और असुरक्षा की भावना पैदा हो सकती है- अपने पार्टनर को किसी और के साथ सोचकर भी अगर आपको बुरा लग रहा है तो उनके अतीत के रिश्तों के झाँकने की बिलकुल भी कोशिश न करें। ऐसा करने से आपके दिल में असुरक्षा और जलन की भावना पैदा हो सकती है। यहीं वजह है कि कुछ लोग अपने पार्टनर द्वारा किए गए कामों की तुलना उनके अतीत से करने लगते हैं, जो रिश्ते के लिए काफी बुरा साबित हो सकता है।
अनावश्यक तनाव हो सकता है- पार्टनर के अतीत को खोदने से आप एक तरीके से खामखा का तनाव अपने सिर पर ले रहे हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि आज के समय में लोगों के दिमाग में एक बात जब घर कर जाती है तो वह उसी के बारे में बार-बार सोचकर खुद को परेशान करने लगते हैं। इसके अलावा अगर आप और आपके पार्टनर के बीच कोई मनमुटाव हो जाता है तो ये चीजें झगड़ों को और बड़ा बना देती हैं।
पार्टनर की बुरी भावनाएं ट्रिगर हो सकती है- बहुत से लोगों का अतीत बुरे अनुभवों से भरा होता है। शायद आपके पार्टनर का भी ऐसा ही कुछ रहा हो। हो सकता है कि उन्होंने अतीत में कुछ ऐसा झेला हो, जिसे वो जिंदगी में कभी भी फिर से याद न करना चाहे। इसलिए अतीत के घावों को फिर से खुरेदना पार्टनर को आहत कर सकता है और वह मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं।