Adult Stars Advice । एडल्ट फिल्मों के ग्लैमरस सीन देखकर हो जाते हैं उत्तेजित? एक बार जरूर पढ़ लें ये आर्टिकल

By एकता | May 25, 2023

भारत में बैन होने से पहले हम सभी ने कभी न कभी अपने जीवन में पोर्न फिल्में देखी हैं। बहुत से लोग इन फिल्मों के दीवाने हैं, जो कहीं न कहीं से जुगाड़ कर के इन्हें देखते हैं। पोर्न की ग्लैमरस फिल्में अपने बढ़िया और हैरान करने वाले सेक्स सीन के लिए जानी जाती हैं, जिन्हें हर कोई अपने पार्टनर के साथ एक बार जरूर ट्राई करना चाहता है। पोर्न फिल्मों में दिखाया गया सेक्स देखने में जितना शानदार लगता है, ये हकीकत से उतना ही दूर होता है। ये बात हम नहीं कह रहे हैं। ये बातें वो लोग कह रहे हैं, जिन्हें सेक्स करता देख आप खुद को संतुष्ट करते हैं। पोर्न इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों ने एडल्ट फिल्मों के सेक्स सीन के बारे में कुछ चौकाने वाले खुलासे किए हैं। इसी के साथ उन्होंने पोर्न फिल्मों के दीवानों के लिए कुछ एडवाइस भी दी है।


कपड़ों के साथ करें एक्सपेरिमेंट- पोर्न फिल्मों जैसा सेक्स करना चाहते हैं तो कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करना न भूले। पोर्न फिल्मों में आर्टिस्ट हमेशा ऐसे कपड़ें पहनते हैं, जिन्हें देखकर कोई भी आसानी से उत्तेजित हो सकता है। इसलिए अगली बार पार्टनर के साथ सेक्स सेशन में शामिल होने से पहले खुद के लिए सेक्सी कपड़ें खरीद लें।

 

इसे भी पढ़ें: Relationship Advice । प्यार में अंधी होकर रिश्ते में डोरमैट बन गई थीं Priyanka Chopra, जानें आप इससे कैसे बच सकती हैं


सबसे खराब होता है हार्डकोर सेक्स- ज्यादातर पोर्न फिल्मों में हार्डकोर सेक्स दिखाया जाता है, जिसे देखकर लोगों को मजे भी आते हैं। हालाँकि, ये हार्डकोर सेक्स हर किसी के लिए अच्छा अनुभव नहीं हो सकता है। हार्डकोर सेक्स में शामिल होने से शरीर में बर्दास्त से बाहर दर्द हो सकता है। इसके अलावा अगर आपका एक्सपीरियंस अच्छा नहीं है तो आप चिड़चिड़े हो सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Foods For Better Timing । पार्टनर को संतुष्ट करना हो गया है मुश्किल? इन फूड्स को करें डाइट में शामिल और बढ़ाए अपनी टाइमिंग


फोरप्ले सबसे जरुरी- सेक्स सेशन को मजेदार और रोमांचक बनाने के लिए कपल को सेक्स से पहले फोरप्ले में शामिल होना चाहिए। ऐसा करने से कपल उत्तेजित होगा और एक बढ़िया सेक्स सेशन का लुफ्त उठा पाएगा। बता दें, सेक्स से पहले फोरप्ले करने से महिलाओं को उत्तेजित होने में मदद मिलती है।

प्रमुख खबरें

PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से किया गया सम्मानित

PM Narendra Modi के कुवैत दौरे पर गायक मुबारक अल रशेद ने गाया सारे जहां से अच्छा

Christmas Decoration Hacks: क्रिसमस सजावट के लिए शानदार DIY हैक

Delhi Water Crisis| यमुना में बढ़ा Ammonia का स्तर, कई इलाकों में हुई पानी की कमी