डेयरडेविल्स के सामने आरसीबी की कड़ी चुनौती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 16, 2016

बेंगलुरू। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आसान जीत से आत्मविश्वास से भरी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम आईपीएल मुकाबले में रायल चैलेंजर्स बेंगलूरू की मजबूत चुनौती तोड़ने के इरादे से उतरेगी। पहले मैच में करारी हार के बाद डेयरडेविल्स ने कल किंग्स इलेवन पंजाब को एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से हराया। आरसीबी ने भी अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 45 रन की आसान जीत दर्ज की थी। कागज पर आरसीबी की टीम बेहतर नजर आती है और उसका बल्लेबाजी क्रम स्टार खिलाड़ियों से सजा है जिसमें कप्तान विराट कोहली के अलावा, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और शेन वाटसन शामिल हैं। इसके अलावा टीम के पास युवा बल्लेबाज सरफराज खान और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले केदार जाधव भी हैं। दूसरी तरफ दिल्ली की कमान जहीर खान जैसे अनुभवी गेंदबाज के हाथों में है। किंग्स इलेवन के खिलाफ लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 11 रन देकर चार विकेट चटकाए थे। डिविलियर्स (82) और कोहली (75) ने चिन्नास्वामी स्टेडियम की छोटी बाउंड्री का पूरा फायदा उठाते हुए सनराइजर्स के खिलाफ 157 रन की साझेदारी की थी और मिश्रा तथा जहीर के लिए उन्हें रोकना आसान नहीं होगा।

 

दिल्ली की टीम पहले मैच में सिर्फ 98 रन पर ढेर हो गई थी जबकि दूसरे मैच में उसे सिर्फ 112 रन का लक्ष्य मिला जिससे अधिकांश बल्लेबाजों की सही परीक्षा नहीं हो पाई है। आईसीसी विश्व टी20 में 273 रन बनाकर प्लेयर आफ द टूर्नामेंट बने कोहली को स्वयं से और अपनी टीम से एक बार फिर दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 51 गेंद में 75 रन बनाए जबकि डिविलियर्स ने 42 गेंद में 82 रन की पारी खेली।वाटसन ने आलराउंडर की भूमिका सफलतापूर्वक निभाते हुए आठ गेंद में 19 रन बनाने के अलावा दो विकेट भी चटकाए। सरफराज ने भी 10 गेंद में नाबाद 35 रन बनाए थे और इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने ने की थी जबकि वाटसन और हषर्ल पटेल ने उनका साथ निभाया था। जरूरत पड़ी तो आरसीबी की टीम केन रिचर्डसन, श्रीनाथ अरविंद और वरूण आरोन को मौका दे सकती है। टीम को वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर सैमुअल बद्री के फिट होने की उम्मीद होगी जिन्हें विश्व टी20 के दौरान कंधे में चोट लगी थी। बद्री की गैरमौजूदगी में युजवेंद्र चाहल ने स्पिन आक्रमण की अगुआई की थी जबकि परवेज रसूल ने उनका अच्छा साथ निभाया। दूसरी तरफ दिल्ली के लिए पिछले मैच में क्विंटन डिकाक ने नाबाद 59 रन की पारी खेली। टीम का प्रदर्शन डिकाक के अलावा जेपी डुमिनी, करूण नायर, पवन नेगी और कालरेस ब्रेथवेट के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।

 

टीमें इस प्रकार हैं:

 

रायल चैलेंजर्स बेंगलूर: विराट कोहली (कप्तान), शेन वाटसन, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, स्टुअर्ट बिन्नी, सैमुअल बद्री, इकबाल अब्दुल्ला, श्रीनाथ अरविंद, केदार जाधव, विक्रमजीत मलिक, केन रिचर्डसन, वरूण आरोन, मनदीप सिंह, अबु नेचिम, एडम मिल्ने, मिशेल स्टार्क, युजवेंद्र चाहल, हषर्ल पटेल, ट्रेविस हेड, डेविड वाइसी, सचिन बेबी, लोकेश राहुल, परवेज रसूल, विकास टोकस, प्रवीण दुबे और अक्षय कर्णेवार।

 

दिल्ली डेयरडेविल्स: जहीर खान (कप्तान), क्विंटन डिकाक, जेपी डुमिनी, मयंक अग्रवाल, श्रेयष अय्यर, कालरेस ब्रेथवेट, करूण नायर, पवन नेगी, रिषभ पंत, संजू सैमसन, पवन सुयाल, जयंत यादव, क्रिस मौरिस, सैम बिलिंग्स, नाथन कोल्टर नाइल, इमरान ताहिर, महिपाल लोमरोर, चामा मिलिंद, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, शाहबाज नदीम, खलील अहमद, अखिल हेरवादकर और प्रत्युष सिंह।

 

समय: मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे शुरू होगा।

प्रमुख खबरें

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?

न्यायालय ने Byjus के खिलाफ दिवाला कार्यवाही रोकने वाले एनसीएलएटी के आदेश को किया खारिज