कोरोना संकट काल में RBI का बूस्टर डोज, रेपो रेट में कटौती, जानें 10 बड़ी बातें

By अभिनय आकाश | Mar 27, 2020

कोरोना संकट के काल में सरकार के राहत पैकेज के ऐलाने के एक दिन बाद आज आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने मीडिया से बात की। इस दौरान आरबीआई गवर्नर ने माना कि कोरोना की वजह से दुनिया के हालात खराब हैं और अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी फैसले लेने का वक्त है। आरबीआई की प्रेस कांफ्रेस की 10 बड़ी बातें आपको बताते हैं। 

  • कोरोना संकट की वजह से देश के ज्यादातर सेक्टर पर बुरा असर।
  • कोरोना संकट को देखते हुए रिजर्व बैंक ने रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट घटाया।
  • रेपो रेट में 75 बेसिस प्वाइंट की कटौती. 5.15 से घाटा कर 4.4 किया गया।
  • रिवर्स रेपो रेट में 90 बेसिस प्वाइंट की कटौती, 4.9 से घटकर 4 हुआ।
  • इस फैसले से 3.74 करोड़ रुपये की नकदी सिस्टम में आएगी।
  • सभी कमर्शियल बैंकों को सलाह दी कि ब्याज और कर्ज अदा करने में 3 महीने की छूट दी जाए।
  • देश की अर्थव्यवस्था पर कोरोना का असर पड़ सकता है।
  • कोरोना की वजह से दुनिया भर में मंदी बढ़ सकती है।
  •  तेल की बढ़ती कीमतों से फायदों होगा।
  • कोरोना की वजह से GDP की विकास दर में असर दिखेगा।  

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस प्रभाव: सरकार तीन महीने के लिये नियोक्ताओं, कर्मचारियों के भविष्य निधि का योगदान देगी

गौरतलब है कि 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गरीबों के लिए गुरुवार को 1.70 लाख करोड़ के स्पेशल पैकेज का ऐलान किया था। राहत पैकेज के ऐलान में वित्त मंत्री ने ईएमआई पर कुछ नहीं कहा था। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी पीएम मोदी को लेटर लिखकर यह मांग की है कि लोगों के लोन ईएमआई भुगतान को छह महीने के लिए टाल दिया जाए। वित्त मंत्रालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रिजर्व बैंक (आरबीआई) को लेटर लिखकर कहा है कि वह ग्राहकों को राहत देने के लिए आपातकालीन उपाय करे। 


प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ