Paytm Crisis: RBI गवर्नर ने किया खुलासा, बताया क्यों की पेटीएम पेमेंट बैंक पर कार्रवाई

By Kusum | Feb 08, 2024

पिचले कई दिनों से लगातार पेटीएम चर्चा में है। 31 जनवरी 2024 को पेटीएम पेमेंट बैंक पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई के एक्शन के बाद से ही Paytm के शेयरों में भी लगातार गिरावट जारी है। अब आरबीआई गवनर्र शक्तिकांत दास ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर की गई कार्रवाई के बारे में बात की है। 


दरअसल, शक्तिकांत दास ने बताया है कि पेटीएम मामले को लेकर व्यवस्था के बारे में चिंता की कोई बात नहीं है। हम केवल पेटीएम पेमेंट्स बैंक की बात कर रहे हैं। 


उन्होंने आगे कहा कि हमारा जोर हमेशा RBI के नियामकीय दायरे में आने वाली इकाइयों के साथ द्विपक्षीय गतिविधियों पर होता है। हमारा ध्यान हर कंपनी को सही कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करने पर होता है। जब बैक वा NBFC प्रभावी कदम नहीं उठाते हैं तो हम कारोबार से जुड़ी पाबंदियां लगाते हैं। 


 FAQ जारी करेगा RBI

वहीं RBI गवर्नर ने आगे कहा कि आरबीआई, पेटीएम पेमेंट बैंक को लेकर की गई कार्रवाई के बारे में लोगों की चिंताओं को दूर करेगा। इसके लिए अगले सप्ताह एक FAQ जारी किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार रेगुलेटर होने के चलते व्यवस्था के स्तर पर स्थिरता या जमाकर्ताओं या ग्राहकों के हितों के संरक्षण को ध्यान में रखकर ही हम कदम उठाते हैं। 


वहीं आरबीआई गवर्नर ने पेटीएम का नाम लए बगैर इशारा किया है कि अगर सभी चीजों का अनुपालन किया गया होता, केंद्रीय बैंक किसी विनियमन वाली इकाई के खिलाफ कार्रवाई क्यों करता। 


आरबीआई के डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन जे ने भी पेटीएम पेमेंट बैंक पर की गई कार्रवाई पर बात की है। उन्होंने कहा कि, लगातार गैर-अनुपालन के बारे में पेटीएम के खिलाफ कार्रवाई की गई। सुधारात्मक कार्रवाई के लिए पर्याप्त समय भी दिया गया। 

 

Paytm की तरफ से जारी बयान 

फिलहाल, पेटीएम की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा गया कि, हम अपने यूजर्स और मर्चेंट पार्टनर को भरोसा दिलाते हैं कि पेटीएम ऐप पूरी तरह से काम कर रहा है। और हमारी सर्विसेज प्रभावित नहीं हुई हैं। पेटीएम, मोबाइल पेमेंट इनोवेशन में लीड करता रहेगा और हम बिना बाधा सर्विसेज ऑफर करने के लिए बैंकों के साथ पार्टनरशिप बढ़ा रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

IIT Madras के छात्रों से Rahul Gandhi ने की बातचीत, बताया Congress और BJP में क्या अंतर है?

श्रीनगर हवाई अड्डे पर कोहरे के कारण 10 उड़ानें रद्द

भगदड़ में मौत के मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन पुलिस के समक्ष पेश हुए

बीजीटी ट्रॉफी देने के लिये बॉर्डर के साथ बुलाये नहीं जाने पर नाराज गावस्कर