आरबीआई ने असम की सूक्ष्म वित्त संस्थानों के साथ कर्ज माफी समझौते को मंजूरी दी: असम मुख्यमंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 11, 2021

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने महिला कर्जदारों के लिये ऋण माफी योजना को लेकर राज्य सरकार और छोटी राशि के कर्ज देने वाले सूक्ष्म वित्त संस्थानों के बीच प्रस्तावित समझौते को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की गरीब महिला कर्जदारों को राहत देने के लिये शुरू में 2,500 करोड़ रुपये का पैकेज जारी करेगी।

इसे भी पढ़ें: चीन टेक कंपनियों को क्यों बना रहा है निशाना? प्रौद्योगिकी क्षेत्र पर नियंत्रण की कोशिश है वजह!

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में अनुदानों के लिये पूरक मांगों पर कटौती प्रस्ताव के ऊपर चर्चा में भाग लेते हुए कहा, ‘‘आरबीआई ने मंगलवार को सूक्ष्म वित्त कंपनियों के साथ प्रस्तावित समझौता ज्ञापन (एमओयू) को मंजूरी दे दी। यह कदम महिलाओं को राहत देने के लिये है। उसके लिये, हमें शुरू में करीब 2,500 करोड़ रुपये की जरूरत होगी।’’ असम के वित्त मंत्री अजंता नियोग ने 2021-22 का बजट पेश करते हुए कहा था कि करीब 26 लाख कर्जदारों ने 12,500 करोड़ रुपये का ऋण विभिन्न सूक्ष्म वित्त संस्थानों से लिया है।इनमें से ज्यादातर कर्ज ग्रामीण क्षेत्रों में लिये गये हैं।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा