RBI ने अनधिकृत विदेशी मुद्रा कारोबारी मंचों की चेतावनी सूची में और इकाइयों को जोड़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 22, 2024

मुंबई । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अनधिकृत विदेशी मुद्रा कारोबारी मंचों की चेतावनी सूची (अलर्ट लिस्ट) को संशोधित करते हुए टीडीएफएक्स और इनेफेक्स सहित 13 और इकाइयों को इसमें जोड़ा। इस बदलाव के साथ सूची में शामिल इकाइयों की कुल संख्या 88 हो गई है। चेतावनी सूची में उन इकाइयों के नाम शामिल हैं, जो विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 (फेमा) के तहत विदेशी मुद्रा में सौदा करने के लिए अधिकृत नहीं हैं। इसके अलावा वे इलेक्ट्रॉनिक कारोबार मंच (रिजर्व बैंक) निर्देश, 2018 के तहत विदेशी मुद्रा लेनदेन के लिए ऐसे मंच संचालित करने के लिए अधिकृत नहीं हैं।


सूची में रेंजर कैपिटल, टीडीएफएक्स, इनेफेक्स, यॉर्करएफएक्स, ग्रोलाइन, थिंक मार्केट्स, स्मार्ट प्रॉप ट्रेडर, फंडेडनेक्स्ट, वेल्ट्रेड, फ्रेशफॉरेक्स, एफएक्स रोड, डीबीजी मार्केट्स और प्लसऑनट्रेड शामिल हैं। आरबीआई ने कहा कि चेतावनी सूची में उन इकाइयों, मंचों और वेबसाइट के नाम भी शामिल हैं जो इन अनधिकृत इकाइयों को बढ़ावा दे रही हैं। केंद्रीय बैंक ने कहा कि यह सूची पूर्ण नहीं है और सिर्फ इस सूची में शामिल न होने से किसी इकाई को आरबीआई द्वारा अधिकृत नहीं माना जाना चाहिए।

प्रमुख खबरें

डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति बनीं मुख्य यजमान

IND vs NZ: पुणे टेस्ट खेलेंगे या नहीं ऋषभ पंत, कोच रेयान ने दिया फिटनेस पर अपडेट

Top Universities: दुनिया के इन देशों में सस्ती है MBBS की पढ़ाई, सीट बुक करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

परिवार से बिछड़े 93 हजार से अधिक बच्चों को योगी सरकार ने मां-बाप से मिलाया, परिवारों में लौटी खुशियां