By अंकित सिंह | Jun 29, 2021
देश में चल रहे धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर गोरखपुर से भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन शुक्ला ने बड़ा बयान दिया है। रवि किशन ने कहा कि धर्मांतरण का तार कई राज्यों से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण के लिए कई राज्यों में खेल चल रहा है। इसके लिए रुपए मुहैया कराया जा रहे हैं। धर्मांतरण आतंकवाद और राष्ट्र विरोधी गतिविधि है। एक निजी चैनल से बातचीत में रवि किशन ने कहा कि वह यह मुद्दा लोकसभा में उठाएंगे।
रवि किशन ने आगे कहा कि हिंदुओं को खत्म करने की कोशिश चल रही है। उन्होंने कहा कि इससे देश के हिंदू चिंतित हैं। हिंदू जात को खत्म करने की साजिश रची जा रही है। आगे देखिएगा आने वाले दिनों में इस तरह की भी बात आएगी कि हिंदुओं के आने वाले नस्ल को खत्म किया जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए कानून बनना चाहिए और कठोर से कठोरतम अपराध की श्रेणी में से लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विदेशों से धर्मांतरण के तार जुड़े हुए हैं। रवि किशन ने इसे एक बड़ा पाप और अपराध बताया।