46 साल बाद फिर से खोला गया Jagannath Temple का रत्न भंडार, मूल्यवान वस्तुओं की जल्द बनाई जाएगी सूची

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 14, 2024

भुवनेश्वर। ओडिशा के पुरी में स्थित 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर का ‘रत्न भंडार’ 46 साल बाद रविवार दोपहर को फिर से खोला गया। अधिकारिय़ों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आभूषणों, मूल्यवान वस्तुओं की सूची बनाने और भंडार गृह की मरम्मत करने के लिए रत्न भंडार को खोला गया है। इसे पिछली बार 1978 में खोला गया था। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गठित समिति के सदस्यों ने दोपहर करीब 12 बजे मंदिर में प्रवेश किया और अनुष्ठान करने के बाद रत्न भंडार पुनः खोला गया।

 

इसे भी पढ़ें: K Armstrong Murder Case । आरोपी थिरुवेंगदम चेन्नई में पुलिस मुठभेड़ में ढेर, AIADMK ने एनकाउंटर पर उठाए सवाल


ओडिशा के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया, ‘‘भगवान जगन्नाथ की इच्छा पर उड़िया समुदाय ने उड़िया अस्मिता की पहचान के साथ आगे बढ़ने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।’’ इसमें कहा गया, ‘‘आपकी इच्छा पर ही जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार खोले गए थे। आज आपकी इच्छा पर ही 46 साल बाद रत्न भंडार को एक बड़े उद्देश्य के लिए दोपहर एक बजकर 28 मिनट की शुभ घड़ी पर खोला गया।’’

 

इसे भी पढ़ें: ऐसे कृत्यों की कड़ी से कड़ी निंदा की जानी चाहिए, Donald Trump पर हुए हमले पर Rahul Gandhi ने दी तीखी प्रतिक्रिया


अधिकारियों ने बताया कि रत्न भंडार को खोलते समय 11 लोग मौजूद थे, जिसमें उड़ीसा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश विश्वनाथ रथ, श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाधी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधीक्षक डीबी गड़नायक और पुरी के नाममात्र राजा गजपति महाराजा के एक प्रतिनिधि शामिल थे। एक अधिकारी ने बताया कि रत्न भंडार फिर से खोल दिया गया है, लेकिन मूल्यवान वस्तुओं की सूची तत्काल नहीं बनाई जाएगी।

प्रमुख खबरें

New Year पर स्कैमर्स बना रहे नए प्लान, ऑनलाइन फ्रॉड से बचना है तो अपनाएं ये सिंपल टिप्स

मनमोहन सिंह की विनम्रता और ईमानदारी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी : Mehbooba Mufti

University of Delhi में असिस्टेंट सहित 137 पदों पर भर्ती निकली, आवेदन करने की तारीख आगे बढ़ी

Adani Ports ने कोचीन शिपयार्ड को 450 करोड़ रुपये में आठ ‘टग बोट’ का ऑर्डर दिया