रश्मि देसाई की होगी नागिन 4 में एंट्री, ब्रिंदा के साथ मिलकर करेंगी विशाखा का खेल खत्म?

By रेनू तिवारी | Mar 07, 2020

 बिग बॉस 13 टॉप पांच की कंटेस्टेंट रश्मि देसाई टीवी जगत का जाना माना चेहरा है। बिग बॉस 13 के बाद उन्हें एक बड़े शो का ऑफर मिला है। रश्मि देसाई से जुड़ी जो खबरे सामने आ रही है उनमें कहा जा रहा है कि रश्मि देसाई जल्द ही एकता कपूर की नागिन 4 की सीरीज में नजर आने वाली है। इस सीरियल में रश्मि जैस्मिन भसीन को रिप्लेस करेंगी। शो में रश्मि देसाई नागिन का किरदार निभाएंगी। 

इसे भी पढ़ें: ईशा अंबानी की होली पार्टी में प्रियंका-निक ने लूटा दिल, वीडियो में देखें सेलेब्स की मस्ती

पिंकविला में छपी खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि रश्मि को सुपरनैचुरल शो नागिन 4 को ऑफर किया गया है। इस शो में एक नयी नागिन की एंट्री होने वाली है। जिसके लिए एकता कपूर ने रश्मि को अप्रोज किया है। खबरे ये भी है कि रश्मि देसाई जैस्मिन भसीन को रिप्लेस कर सकती है लेकिन जैस्मिन भसीन पहले ही शो से बाहर जा चुकी है। शो में जैस्मिन भसीन का किरदार आम इंसान का था लेकिन रश्मि को लेकर जो बात सामने आयी है वो ये है कि शो में एक नयी नागिन की एंट्री होगी। फिलहाल शो में लीड रोल में अनीता हंसदानी और निया शर्मा है। निया शो की लीड एक्ट्रेस है और वह नागमणी की रक्षक है वहीं अनीता हंसदानी काफी शक्तिशाली और चालाक नागिन है जो नागमणी को हालिस करना चाहती है।

शो में जो चल रहा है उसके अनुसार शो में अबतक मां और बेटी के बदले की कहानी को दिखाया जा रहा था लेकिन शो का एंगल अचानक से चेंज कर दिया गया। अब कहानी बदले से भटक कर नागमणी पर पहुंच गयी है। शो में लीड नागिन ब्रिंदा है यानि की निया शर्मा और विलेन नागिन विशाखा है यानि की अनीता हंसदानी। इस हफ्ते शो में बड़ा बदलाव होने वाला है। शनिवार और रविवार को आने वाला एपिसोड काफी धमाकेदार हो सकता है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स