इस शहर में Rapido ने की बाइक टैक्सी सेवाओं की शुरूआत, 100 शहरों में दे रही है सेवा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2020

मुंबई। ऐप आधारित आवागमन सेवाएं देने वाली कंपनी रैपिडो ने शुक्रवार को मुंबई में बाइक टैक्सी का परिचालन शुरू करने की घोषणा की। कंपनी ने कहा कि उसकी योजना आने वाले समय में अपने साथ दो लाख बाइक ड्राइवर जोड़ने की है। कंपनी अभी ऑटो रिक्शा और बाइक श्रेणियों में सेवाएं देती हैं। कंपनी अभी देश के 100 शहरों में बाइक टैक्सी सेवा दे रही है। इनमें से ज्यादातर शहर टिअर 1 या टिअर 2 श्रेणी के हैं। कंपनी की रिक्शा सेवाएं 10 राज्यों के 14 शहरों में उपलब्ध हैं।

इसे भी पढ़ें: Amazon ने फ्यूचर-आरअईएल सौदा मामले में सेबी, शेयर बाजारों को लिखा पत्र

रैपिडो के सह-संस्थापक अरविंद सांका ने कहा, ‘‘‘महामारी ने हमें मुंबई के बाजार में उतरने का मौका दिया है। इसने (महामारी ने) मुंबई के 80 लाख दैनिक यात्रियों को आने-जाने की वैकल्पिक व्यवस्था तलाशने पर मजबूर किया है। शहर जैसे जैसे कोविड-19 से बाहर निकल रहा है, दैनिक आवागमन के किफायती व सुरक्षित माध्यमों की मांग बढ़ रही है। हमें यकीन है कि रैपिडो अपने नवोन्मेषी व सफल मॉडल के दम पर इस जरूरत को पूरा करने में सफल रहेगा।

प्रमुख खबरें

Health Tips: नेचुरल इनग्रीडिएंट्स से भरपूर इन वार्म ड्रिंक्स से करें सुबह की शुरूआत, स्वास्थ्य संबंधी मिलेंगे कई फायदे

2025 में INDIA Bloc का बढ़ेगा कद या NDA का दिखेगा दम, दिल्ली और बिहार पर रहेगी सबकी नजर

Gaza में कोई न्यू ईयर सेलिब्रेशन नहीं, इजरायल ने बरपाया कहर, हमलों में 12 लोगों की मौत

Google Map का ये फीचर बचाएगा आपका Toll Tax, यहां जानें पूरी डिटेल्स