उप्र में किशोरी को शादी का झांसा देकर बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2024

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद निवासी 24 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक कस्बे की रहने वाली 17 वर्षीय एक किशोरी गत पांच अक्टूबर को अपने घर से लापता हो गई। इस मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध गत छह अक्टूबर को मुकदमा दर्ज किया गया।

रसड़ा कोतवाली के प्रभारी रत्नेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने बुधवार को किशोरी को थाना क्षेत्र के एक स्थान से मुक्त करा लिया। उन्होंने बताया कि 14 वर्षीय किशोरी ने पुलिस को बयान दिया है कि गुजरात के अहमदाबाद के दाडी निमला थाना क्षेत्र के बैरल मार्केट के शेख अली खान (24) से उसकी दोस्ती फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए हुई।

उन्होंने बताया कि शेख ने शादी का झांसा देकर उसे बहला फुसलाकर अगवा कर लिया तथा तकरीबन 25 दिन तक उसके साथ बलात्कार किया। किशोरी के बयान के आधार पर मुकदमे में भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस) की धारा 87 (अपहरण) और 65(1) (16 साल से कम उम्र की लड़की से बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धारा की बढ़ोत्तरी की गई है।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी शेख अली खान को रसड़ा रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर बलिया के एक न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

प्रमुख खबरें

Ayodhya Deepotsav 2024 | आपने जो भी मांगा, हमने पूरा किया, अब आपकी बारी है, अयोध्या में योगी आदित्यनाथ का ये बयान बना चर्चा का विषय

मात्र 2 रोटी के कारण के कारण शख्स हुआ खून का प्यासा, साथ काम करने वाले कर्मचारी को छत से दिया धक्का, मौत

Israel Airstrikes on Gaza: बिछा दीं लाशें, इजरायल का गाजा पर भयंकर हमला

Breast Cancer: ब्रेस्ट कैंसर से बचाव के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट