बच्ची से बलात्कार के आरोपी को गुस्साई भीड़ ने पीट पीट कर मार डाला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2017

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर के बाहरी इलाके में छह साल की एक बच्ची के साथ कथित बलात्कार के बाद हत्या के मामले में भीड़ ने आरोपी को पीट पीट कर घायल कर दिया जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को बन्नादेवी पुलिस थाना क्षेत्र में भीखमपुर इलाके में मजदूर की छह साल की एक बच्ची अपने घर के नजदीक कुछ सामान लेने गयी थी लेकिन वह घर नहीं लौटी। बाद में घर वालों ने बच्ची की तलाश शुरू की तो बच्ची का शव मिला। शव की हालत देख कर लग रहा था कि बच्ची के साथ बलात्कार किया गया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी थी।

 

पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। बच्ची जिस दुकान से सामान खरीदने गयी थी उसके एक पूर्व कर्मचारी अरविंद को पकड़ा गया। पुलिस जब अरविंद को पुलिस स्टेशन लेकर आ रही थी तभी रास्ते में स्थानीय लोगों की भीड़ ने आरोपी की बुरी तरह पिटाई कर दी। पुलिस ने बताया कि अरविंद को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया जहां बुधवार देर रात उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने भीड़ की पिटाई से मौत के मामले में 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है तथा जांच कर रही है।

 

प्रमुख खबरें

Bollywood Wrap Up | ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए Arjun Kapoor, फैंस को दी इस चीज की सख्त वॉर्निंग

भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे ताइवान के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे वेन-जे, हो सकती है 28 साल की जेल

Health Tips: इन लोगों को भूल से भी नहीं खाना चाहिए आंवला, सेहत पर होगा बुरा असर

Pros And Cons Of Vibrators । मजे देने वाले वाइब्रेटर कर सकते हैं हालत खराब, संभलकर करें इनका इस्तेमाल