रानी मुखर्जी ने पहने रणवीर सिंह के कपड़े! ट्रोलर्स ने जमकर उड़ाया मजाक

By रेनू तिवारी | Nov 26, 2019

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड हस्तियों की तस्वीरों अकसर वायरल होती है। इस बार रानी मुखर्जी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में मर्दानी एक्ट्रेस ने रणवीर सिंह की तरह कपड़े पहने हुए है। दोनों के एक जैसे कपड़े होने के कारण सोशल मीडिया पर रानी को ट्रोल भी किया जा रहा है। बॉलीवुड डिजाइनर सब्यसाची ने हाल ही में खूबसूरत अभिनेत्री रानी मुखर्जी की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह एक पारंपरिक परिधान पहने हुए दिखाई दे रही हैं।

इसे भी पढ़ें: नागिन 4 का फर्स्ट प्रोमो रिलीज, निया शर्मा और जैस्म‍िन के साथ हुई इस एक्टर की एंट्री

डिजाइनर सब्यसाची की शेयर की गई तस्वीरों में रानी मुखर्जी ने उस प्रिंट के कपड़े पहने है जैसे रणवीर सिंह ने अपनी शादी की सालगिरह के दिन गोल्डन टेंपल में पहले हुए थे। रणवीर सिंह के उस आउटफिट को भी सब्यसाची ने ही डिजाइन किया था। इस नजरिए तो ट्रोलर्स मजाक बना रहे है कि डिजाइनर ते पास कपड़ा बच गया उससे रानी की ड्रेस बना दी।

इसे भी पढ़ें: एक बार फिर हंसाने के लिए साथ आएंगे अक्षय कुमार और प्रियदर्शन

इसके अलावा यूजर्स मजाक उड़ा रहे है कि रानी मुखर्जी रणवीर को कॉपी कर रही हैं। आगे पढ़िुए, किसने कैसे-कैसे कॉमेंट्स किए।

आपको  बता दें कि यह दोनों ड्रेस एक ही है रणवीर को हाल ही में इसी तरह के पैटर्न और रंग के सूट में स्पोर्ट किया था। फर्क सिर्फ इतना है कि रणवीर ने सूट को वास्कट के साथ पेयर किया जबकि रानी ने इसके साथ सरासर दुपट्टा पहना था। 

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार