रणदीप हुड्डा की फिल्म बैटल ऑफ सारागढ़ी का हुआ अंत! एक्टर ने बढ़ाए हुए बाल कटवाए

By रेनू तिवारी | Sep 12, 2019

 सारागढ़ी दिवस पर एक ओर जहां शहीदों को लोग याद कर रहें है तो वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने भी जांबाज सिख सिपाहियों के बलिदान को याद किया है औऱ उन्हें श्रद्धांजलि दी है। हाल ही में सारागढ़ी के जवानों के पराक्रम की कहानी दुनिया को अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म से दिखाई। इसके अलावा अगर याद किया जाए तो रणदीप हुड्डा बैटल ऑफ सारागढ़ी की कहानी से प्रेरित फिल्म पर काम कर रहे थे, लेकिन ये फिल्म आज तक सिल्वर स्क्रीन पर कभी जगह नहीं बना पाई। अभिनेता को हवलदार ईशर सिंह की भूमिका निभानी थी जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी। उनके समर्पण और कड़ी मेहनत के बावजूद, फिल्म की परियोजना पूरी नहीं हुई।

इसे भी पढ़ें: छिछोरे फिल्म के बाद अब नई फिल्म की तैयारी में जुटे साजिद नाडियाडवाला और नीतेश

सारागढ़ी दिवस पर, रणदीप हुड्डा ने अपनी फिल्म बैटल ऑफ सारागढ़ी के सेट की पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए सारागढ़ी के बहादुरों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 21 #Sikhs vs 10,000..1897..it was a certain inevitable death but the decision to take a stand inspite of the odds and not show their backs to the enemy marks this 6.5 hrs battle as one of the greatest last stands..Boleeeeeeeeeee sooo nihala..Saaaaaatsriakaaalaaa  🙏🏽#Saragarhiday

इसके साथ ही उन्होंने एक और पोस्ट शेयर करते हुए उन तीन गुरुद्वारों की तस्वीरें शेयर की है। जो सारागढ़ी जंग में शहीद जवानों के नाम समर्पित है।

आपको बता दें कि रणदीप हुड्डा फिल्म के लिए अपने बालों को बढ़ाया था जिसे आखिरकार कई वर्षों तक इंतजार करने के बाद काट दिया, क्योंकि ये कंफर्म हो गया हैं कि फिल्म अब फर्श पर नहीं जा रही है। बिना इजाजत के, 2016 में, निर्देशक राजकुमार संतोषी ने सारागढ़ी की लड़ाई पर अपनी फिल्म की घोषणा की थी और रणदीप हवलदार ईशर सिंह की भूमिका निभाने जा रहे थे।

प्रमुख खबरें

Jama Masjid का सर्वे करने पहुंची टीम पर पथराव, पुलिस ने भीड़ पर किया बल प्रयोग

रोका सेरेमनी के बाद पहली बार आदर जैन ने Wife-To-Be अलेखा आडवाणी के साथ दिए पोज, देखें तस्वीरें

विजयपुर उपचुनाव भले ही हार गई भाजपा लेकिन वोट शेयर बढ़ा: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री

महाराष्ट्र के नतीजे अविश्वसनीय और अस्वीकार्य: चेन्निथला