संजय लीला भंसाली की इस बड़ी फिल्म में साथ काम करेंगे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

By रेनू तिवारी | Dec 07, 2019

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बॉलीवुड की बेहतरीन जोड़ियों में से एक हैं। दोनों को कपल के तौर पर दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। फैंस चाहते हैं दोनों को एक साथ पर्दे पर देखना, सोशल मीडिया पर फैंस अपनी ऐसी ख्वाहिशें साझा करते रहते हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) 2020 के अंत में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा अभी नहीं हुई है।

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 13: पारस ने टैटू को लेकर घर में बोला झूठ, गर्लफ्रेंड ने दिखाई पर्सनल चैट

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फैंस के लिए हम एक अच्छी खबर ये लेकर आये है कि दोनों रीयल कपल को ऑन स्क्रीन दिखने के लिए आपको लंबा इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि दोनों को निर्देशक संजय लीला भंसाली ने अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए साइन कर लिया है। इस खबर की अभी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन मुंबई गलियारों के सूत्रों का मानना है कि दोनों से निर्देशक की बात चल रही है और फिल्म की शूटिंग भी संजय लीला भंसाली जल्द ही शुरू करेंगे। हाल ही में आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर नजर आ आयी थी जहां उन्होंने अपने हाथ में फिल्म की स्क्रिप्ट पकड़ी हुई थी। अब ये स्क्रिप्ट फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की थी या उनके संजय के साथ नये प्रोजेक्ट की।

इसे भी पढ़ें: तेलुगू फिल्म के सुपरस्टार नागार्जुन ने हैदराबाद एनकाउंटर को लेकर दिया ऐसा रिएक्शन

आपकों बता दें कि निर्देशक संजय लीला भंसाली आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में काम कर रहे हैं। फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका निभाने जा रही हैं। यह फिल्म 11 सितंबर, 2020 को रिलीज होगी।

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा