By एकता | Jul 26, 2022
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर ने हाल ही में अपनी बिग बजट फिल्म 'शमशेरा' लगभग चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया है। अभिनेता की इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन शमशेरा बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाने में कामयाब नहीं हुई। इन सब के बीच फिल्ममेकर कमाल आर खान ने ट्विटर के जरिये रणबीर कपूर पर निशाना साधा है। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा है, "रणबीर कपूर सच में एक बड़े सुपरस्टार हैं जो अपनी अगली फ्लॉप फिल्म से अपनी ही फ्लॉप फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देते हैं"। उन्होंने आगे लिखा, "सच तो ये है कि रणबीर एक बीमार आदमी लग रहे हैं जो आधे इलाज के बाद किसी हॉस्पिटल से निकले हों। आलिया भट्ट से शादी करने के बाद रणबीर कपूर में वो स्पार्क नहीं बचा।" सोशल मीडिया यूज़र्स को फिल्ममेकर की बातें बिल्कुल पसंद नहीं आई, जिसकी वजह से अब लोग उन्हें ही जमकर ट्रोल करने में लगे हुए हैं।
यहाँ देखें पोस्ट-