सिर पर दूल्हे का सेहरा बांधने से पहले राणा दग्गुबाती ने शेयर की पापा और चाचा के साथ तस्वीर

By रेनू तिवारी | Aug 08, 2020

अभिनेता राणा दग्गुबाती और मंगेतर मिहिका बजाज 8 अगस्त को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। अपने विशेष दिन के दौरान, राणा ने अपने पिता सुरेश और अभिनेता-चाचा वेंकटेश के साथ एक तस्वीर साझा की। तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने लिखा: "रेडी !!" तस्वीर में, राणा ने अपने पिता और चाचा के साथ पारंपरिक कुर्ता और दक्षिणी भारतीय शैली की धोती पहन रखी है, जो शादी के लिए उपयुक्त है।

 

मिहिका की मां, फैशन डिजाइनर बंटी बजाज ने भी अपनी बेटी की एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। उन्होंने लिखा, मेरा बच्चा शादी का वो  दिन आ गया है।


शादी में शामिल होने पर, दुल्हन के परिवार ने शादी के पूर्व समारोह आयोजित किए। शुक्रवार को, मिहीका ने अपने मेहंदी समारोह  गुलाबी कढ़ाई वाली एक बेहद खूबसूरत ड्रेस पहनी थी जिसमें वह कमाल ती खूबसूरतत लग रही थी। गुलाबी पोशाक के साथ उन्होंने भव्य आभूषण पहले थे। 


राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज की शादी की सारी रस्में घर पर ही हो रही है जिसमें ज्यादा लोग शामिल नहीं हो रहे हैं। सगाई से लेकर  शादी की रस्मों और शादी में भी केलव खास लोग ही शामिल होंगे। राणा दग्गुबाती ने मिहीका बजाज की गुरुवार को हल्दी की रस्म हुई। हल्दी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आयी  है जिसमें दोनों काफी खूबसूरत लग रहे हैं। 


मिहीका बजाज ने काफी सिंपल में बोहो लुक कैरी किया था उन्होंने सीपियों की ज्वैलरी पहली हुई थी और येलो कलर का लंहगा चोली। वह इस लुक में काफी प्यारी लग रही थी। राणा दुग्गबाती की बात करें तो उन्होंने सफेद रंग का कुर्ता और लुंगी पहना हुआ था। दोनों की साथ में जो तस्वीरें आयी है उसमें समें राणा और मिहीका एक दूसरे की नजरों में खोए नजर आ रहे हैं।


प्रमुख खबरें

Recap 2024: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घटी कई घटनाओं ने भविष्य के लिए बड़े संकेत दिये हैं

Champions Trophy 2025 Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी का आ गया पूरा शेड्यूल, जानें कब और कहां होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शामिल नहीं होना संविधान का उल्लंघन नहीं, मणिपुर के कानून मंत्री ने कांग्रेस के आरोपों पर दिया जवाब

Jan Gan Man: Santa Claus कौन हैं, कहां के रहने वाले हैं, उनका असली काम क्या है, कैसे उनका यह नाम पड़ा?