स्वर्गीय रामस्वरूप शर्मा का पूरा परिवार उनके सपने को पूरा करने के लिए कार्यरत : अविनाश राय खन्ना

By विजयेन्दर शर्मा | Oct 23, 2021

मंडी भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने पूर्व मंडी के सांसद स्वर्गीय रामस्वरूप शर्मा के निज निवास पर उनके परिजनों से भेंट की। भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि पूरा संगठन भाजपा को मंडी संसदीय क्षेत्र और अन्य तीन विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनावों में बड़ी जीत दिलाने के लिए धरातल पर कार्य कर रहा है, उन्होंने कहा कि स्वर्गीय रामस्वरूप शर्मा भाजपा के वरिष्ठ नेता थे और उनका स्वभाव सरल एवं साधारण था और जिस प्रकार से उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र की सेवा की है उसे मंडी संसदीय क्षेत्र के लोग कभी भुला नहीं सकते।

 

इसे भी पढ़ें: ज्वालामुखी मंदिर में पंजाब से श्रद्धालुओं के साथ मारपीट के मामले की जांच डीजीपी संजय कुंडूं के दखल के बाद शुरू

 

उन्होंने कहा कि स्वर्गीय रामस्वरूप शर्मा ने संगठन की मजबूती के लिए भी विभिन्न पदों पर कार्य कर संगठन को भी मजबूत किया था। उन्होंने कहा की स्वर्गीय रामस्वरूप शर्मा का पूरा परिवार उनके सपने को पूरा करने के लिए कार्यरत है और भाजपा को मंडी संसदीय क्षेत्र में ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए कार्य कर रहा है।

उन्होंने कहा कि 2014 में स्वर्गीय रामस्वरूप शर्मा ने कांग्रेस की वर्तमान प्रत्याशी प्रतिभा सिंह को हराया था और उसके बाद इस क्षेत्र की सेवा करने में कोई भी कमी नहीं छोड़ी थी।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti