By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2017
अंताल्या (तुर्की)। भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन को एटीपी 250 अंताल्या ओपन के क्वार्टरफाइनल में अनुभवी मार्कस बघदातिस से तीन सेट तक चले चुनौतीपूर्ण मुकाबले में पराजय झेलनी पड़ी। रामनाथन ने शुरूआती दौर में दुनिया के आठवें नंबर के डोमिनिक थिएम पर जीत दर्ज की थी।
हालांकि वह दो घंटे 43 मिनट तक चले मैच में आस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में पहुंचे और दुनिया के पूर्व आठवें नंबर के खिलाड़ी बघदातिस से 7-6, 3-6, 6-7 से हार गये।