Ramesh Chennithala ने भाजपा पर लगाया गांधी-नेहरू की विचारधारा को खत्म करने कोशिश करने का आरोप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 18, 2024

मुंबई। कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गांधी-नेहरू विचारधारा को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। पुणे के लोनावाला में शनिवार को दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के समापन के बाद चेन्निथला संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे। इस शिविर में राज्य इकाई के प्रमुख नाना पटोले, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और पूर्व मंत्री बालासाहेब थोराट सहित सभी शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया था।

 

इसे भी पढ़ें: सम्मान को ठेस पहुंची है, चुप नहीं बैठेंगे... मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने पर असंतुष्ट JMM MLA


चेन्निथला ने कहा, ''नरेन्द्र मोदी और भाजपा लोकतंत्र को खत्म करने का काम कर रहे हैं। अगर मोदी सत्ता में वापस आते हैं तो कई लोगों को जेल जाना होगा। क्योंकि मोदी लोकतंत्र या संविधान में विश्वास नहीं रखते। इस चुनाव में हमारी करो या मरो की स्थिति है।'' केरल से विधायक चेन्निथला ने कहा, ''मोदी लगातार पंडित जवाहरलाल नेहरू की आलोचना करते हैं क्योंकि वह गांधी-नेहरू विचारधारा को खत्म करना चाहते हैं। राज्य स्तरीय शिविर को लेकर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बहुत कम समय बचा है, जिसे हमें रणनीति तरीके से उचित बूथ प्रबंधन के साथ लड़ना होगा।''

 

इसे भी पढ़ें: Delhi Chalo March । किसान नेताओं के साथ आज चौथे दौर की वार्ता करेंगे केंद्रीय मंत्री


उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में 48 सीटों पर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए विपक्षी गठबंधन इंडिया को एकजुट होकर काम करना चाहिए। चेन्निथला ने कहा कि कांग्रेस के भीतर अनुशासन होना चाहिए। अगर कोई पार्टी की विचारधारा से हटकर बयानबाजी करता है तो राह में मुश्किलें आएंगी।

प्रमुख खबरें

Prabhasakshi NewsRoom: राहुल गांधी पर संसद परिसर में सांसद को धक्का देने का आरोप, BJP MP Pratap Chandra Sarangi घायल

BJP सांसद Pratap Sarangi का फूटा सिर, Rahul Gandhi पर लगाया धक्का देने का आरोप

BSc In Jewellery: कला और व्यापार में है रुचि तो ज्वेलरी डिजाइनिंग के फील्ड में बनाएं शानदार कॅरियर

साइबर अपराध से निपटने के लिए 6.69 लाख सिम कार्ड ‘ब्लॉक’ किए: सरकार