By अंकित सिंह | Mar 31, 2023
देश भर में बृहस्पतिवार को पूरे उत्साह एवं विशेष पूजा के साथ रामनवमी मनाई गई। लेकिन कुछ इलाकों में बवाल की खबरें आई हैं। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में जबरदस्त बवाल की खबर आई है। इसको लेकर राजनीतिक वार-पलटवार शुरू हो गया है। भाजपा पूरे बवाल को लेकर राज्य सरकार पर हमलावर है। वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी बयान सामने आया है। ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सांप्रदायिक दंगों को अंजाम देने के लिए राज्य के बाहर से गुंडे बुलाते रहे हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनके जुलूसों को किसी ने नहीं रोका लेकिन उन्हें तलवारें और बुलडोजर लेकर मार्च करने का अधिकार नहीं है। उन्हें हावड़ा में ऐसा करने का दुस्साहस कैसे हो गया?
पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि उन्होंने मार्ग क्यों बदल दिया और अनधिकृत मार्ग को विशेष रूप से लक्षित करने और एक समुदाय पर हमला करने के लिए क्यों लिया? उन्होंने कहा कि यदि वे मानते हैं कि वे दूसरों पर हमला करेंगे और कानूनी हस्तक्षेपों के माध्यम से राहत प्राप्त करेंगे, तो उन्हें पता होना चाहिए कि जनता एक दिन उन्हें अस्वीकार कर देगी। जिन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं में लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाने की हिम्मत कैसे होती है? वहीं, पूरे मामले पर भाजपा की ओर से पलटवार भी किया गया है।
रामनवमी जुलूस के दौरान हावड़ा में हिंसा पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि टीएमसी झूठ बोल रही है क्योंकि वह गलत रास्ता नहीं था। उन्होंने कहा कि हावड़ा मैदान तक अनुमति थी और वहां जाने के लिए यही एकमात्र रास्ता था। अब भारत में ऐसे दिन आ गए हैं कि आप कुछ क्षेत्रों में रामनवमी का जुलूस निकाल सकते हैं और अन्य क्षेत्रों में नहीं जा सकते। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में अन्य स्थानों पर ढोलों की थाप तथा ‘जय श्रीराम’ के जयघोष के साथ रामनवमी का उत्सव मनाया गया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेताओं की अगुवाई में शोभायात्राएं निकाली गईं। हावड़ा, खड़गपुर, बैरकपुर, भद्रेश्वर, सिलीगुड़ी और आसनसोल में निकाली गई शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। इन शोभायात्राओं में ढोल, भगवा ध्वज और भगवान राम के चित्र वाले बड़े-बड़े कटआउट प्रमुखता से दिखाई दिये।