By प्रेस विज्ञप्ति | Jan 23, 2024
नोएडा। अयोध्याधाम में नवनिर्मित श्रीराममंदिर में बालस्वरुप प्रभु श्रीराम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे विश्व के रामभक्तों का उत्साह देखने लायक था। इस मौके पर भला गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) कैसे अछूता रहता। जिले की सबसे बड़ी कॉलोनी जेपी विशटाउन भगवा ध्वजों और तोरण से सुसज्जित थी।
सेक्टर 134 में सांस्कृतिक एवम् आध्यात्मिक मंच संचेतना के बैनर तले तीन दिन का समारोह जेपी क्लासिक सोसाइटी में भव्यता के साथ आयोजित हुआ। श्रीसुंदरकांड का संगीतमय पाठ, श्रीहरिनाम संकीर्तन तथा 22 जनवरी को लोककल्याण के लिए सामूहिक हवन हुआ। बड़े एलईडी स्क्रीन पर भारी जनसमूह ने अयोध्याधाम से प्राण प्रतिष्ठा, आरती तथा प्रधानमंत्री मोदी का भाषण का सीधा प्रसारण देखा।
इस अवसर पर “मेरे अपने राम” विषय पर आयोजित लेख प्रतियोगिता में 18 वर्ष के कम उम्र के प्रतिभागियों में कु ईशानवी सिंघल को प्रथम, कु अनन्या को द्वितीय तथा कु आरना पाण्डेय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वयस्क प्रतिभागियों में अनीता सिंघल को पहला, प्रिया भरद्वाज और अनिकेष त्रिपाठी को दूसरा तथा अजंता को तीसरा पुरस्कार मिला।
सोसाइटी के सभी टॉवरों के रिसेप्शन द्वार फूलों की रंगोली से सुसज्जित किए गए। श्रीमती सुनंदा, ज्योति सिंह, निधि पाण्डेय, रोली अवस्थी, किरण मिश्रा, अर्चना शुक्ला आदि के संयोजन में हुई रंगोली प्रतियोगिता में मातृशक्तियों का उत्साह लाजवाब था। सभी पुरस्कृत प्रतिभागियों को श्रीरामामंदिर का आकर्षक मॉडल भेंट कर सम्मानित किया गया। अन्य प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिए गए।
तीन दिन के विशेष आयोजन में बच्चों, महिलाओं, युवाओं, वृद्धजनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। हजारों भक्तों ने भोजन प्रसाद का आनंद उठाया। कार्यक्रम की सफलता में संचेतना की संरक्षिका शारदा चहल, अध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय,कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह मेहरा, अभिषेक चड्ढा, अरुण अग्रवाल, हनुमान सिंघल, मीना शर्मा, दिव्या मेहरा तथा आरएसएस के स्वयंसेवकों की महती भूमिका रही।