By निधि अविनाश | Dec 30, 2021
बिग बॉस 15 में इन दिनों ड्रामा को माहौल बना हुआ है। बिग बॉस के हाउस में टास्क रद्द होने के बाद से घरवालों को अब एक कड़ी सजा सुना दी गई है। बता दें कि, अब घर से बेघर होने के लिए टास्क दिए जाएंगे और अब फिनाले वाले टास्क बंद कर दिए गए है। आपको बता दें कि, पिछले दिनों के एपिसोड में हुए पहले एलिमिनेशन टास्क में काफी हंगामा हुआ।
बिग बॉस में हो रहे टास्क को रद्द कराने को लेकर देवोलीना काफी ज्यादा गुस्सा हुई और उन्हें जब पता चला कि इसको रद्द कराने के पीछे अभिजीत हौ तो उसपर काफी भड़कीं। बता दें कि,अभिजीत ने यह टास्क वाली बात देवोलीना से छिपाई थी जिसके कारण वह काफी गुस्से में आ गई और उसने अभिजीत को काफी कुछ कहा। वहीं, अभिजीत और देवोलीना की जोरदार लड़ाई हुई जिसमें देवोलीना ने अभिजीत को गाली दिया और कहा कि, तू कुत्ता है और कुत्ते से भी गया गुजरा है। देवोलीना के गुस्से और गाली को सुनने के बाद अभिजीत भी काफी भड़क गए और गुस्से में किचन का सामान तोड़ने लगे। इस जोरदार हंगामे के बीच प्रतीक ने अभिजीत को शांत कराने की कोशिश की।
बिग बॉस के हाउस में राखी सांवत शांत रहे ऐसा कैसे हो सकता है। आपको बता दें कि, राखी ने भी आधी रात को घरवालों के कपड़े फेंकना शुरू कर दिया जब सभी घरवाले सो रहे थे। राखी ने वॉशरूम एरिया में जाकर सभी घरवालों के कपड़े चुपके से उठाकर फेंक दिया और फिर चुपचाप जाकर सो गई। जब सुबह हुई तो घरवाले अपने सभी कपड़े बिखरे हुए देखकर चौंक जाते हैं और राखी भी इस बीच अनजान बनी रहती है। इस बीच बिग बॉस ने भी नोमिनेशन का पहला टास्क दिया जिसमें सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को एक बॉक्स के अंदर 28 मिनट तक की काउंटिंग करनी हैं। इस काउंटिंग में जो भी सही से गिनती नहीं करेगा वो हार जाएगा और बेघर हो जाएगा।