नरसिंहपुर। कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे देशव्यापी आंदोलन के तहत संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 15 मार्च को जबलपुर के सिहोरा में आयोजित किसान महापंचायत की तैयारियों व किसानों को एकजुट कर अधिक से अधिक संख्या में किसान महापंचायत में सम्मिलित होने की अपील व आव्हान को लेकर जिला मुख्यालय पर पिछले 49 दिन से चल रहे अनिश्चितकालीन धरने प्रदर्शन स्थल पर भारतीय किसान यूनियन के संभाग अध्यक्ष पहुंचे और उन्होंने किसानों से मिलकर उन्हें केंद्र सरकार द्वारा लागू किये जा चुके किसान विरोधी कृषि कानूनों के खिलाफ एकजुटता से विरोध करने और सरकार द्वारा इन कानूनों को वापिस लिये जाने की मांग दोहराई।
भारतीय किसान यूनियन जबलपुर संभाग अध्यक्ष संतोष राय व सोने लाल साहू, सुमित राय, राजा श्रीवास्तव आदि ने किसानों के धरना स्थल पर पहुंचकर 15 मार्च को सिहोरा पहुंचने का आव्हान करते हुए बताया कि महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत सहित अनेक किसान नेता मौजूद रहेंगे। धरना स्थल पर भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष बाबूलाल पटेल, राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ महाकौशल प्रांतीय अध्यक्ष ऋषिराज पटेल, श्याम पटेल, कुंज बिहारी यादव, सुरेश ठाकुर, देवेंद्र दुबे, देवेंद्र पाठक, कमल सिंह लोधी, चौधरी लोकेश सिंह, टेक सिंह, तेजबल पटेल सहित बड़ी संख्या में किसान और पदाधिकारी उपस्थित रहे।