लोकपाल नियुक्त किए जाने की राज्यसभा में हुयी मांग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 31, 2017

राज्यसभा में आज माकपा के एक सदस्य ने लोकपाल की नियुक्ति नहीं किए जाने का मुद्दा उठाया। माकपा सदस्य तपन कुमार सेन ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया और कहा कि देशव्यापी आंदोलन के बाद लोकपाल कानून बना था लेकिन केंद्र ने अभी तक लोकपाल की नियुक्ति नहीं की है। उन्होंने कहा कि इसमें कुछ तकनीकी समस्या हो सकती है क्योंकि लोकसभा में आधिकारिक रूप से नेता प्रतिपक्ष नहीं हैं।

 

उन्होंने कहा कि अगर सरकार प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव की नियुक्ति के लिए अध्यादेश ला सकती है तो उसे लोकपाल की नियुक्ति के लिए भी कुछ कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार कई राज्यों में भी लोकायुक्तों की नियुक्ति नहीं हुयी है। संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस मामले को न्यायाधीन बताते हुए कहा कि यह अदालत में लंबित है।

 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स