मंत्रिमंडल विस्तार में राजू शेट्टी को नहीं किया गया आमंत्रित तो उद्धव सरकार पर कसा तंज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 30, 2019

मुंबई। शिवसेना के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के बहुप्रतीक्षित विस्तार के दिन अपने महत्वपूर्ण सहयोगी स्वाभिमानी शेतकारी संगठन (एसएसए) के अध्यक्ष राजू शेट्टी को आमंत्रित नहीं कर उन्हें नाराज कर दिया है। एसएसए के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद शेट्टी ने राज्य सरकार पर तंज कसने में तनिक भी समय नहीं लगाया।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में हुए मंत्रिमंडल विस्तार के शपथग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे संजय राउत

शेट्टी ने ट्वीट किया, ‘‘जो आपको ईडी, आयकर विभाग और सीबीआई का डर दिखाते हैं, आपने उन्हें आमंत्रित किया लेकिन जिन सहयोगी दलों ने भाजपा को दूर करने में मदद की, आपने उन्हें नजरअंदाज कर दिया।’’ जाहिर तौर पर शेट्टी इस वर्ष अक्टूबर में राज्य विधानसभा चुनाव से पहले राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जारी किए गए नोटिस का जिक्र कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक थोप्टे को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने पर समर्थकों ने किया प्रदर्शन

कोल्हापुर जिले के हटकनंगले से दो बार सांसद रह चुके शेट्टी कोल्हापुर, सांगली, सतारा, पुणे और सोलापुर जिलों के गन्ना किसानों में अपना प्रभाव रखते हैं। इससे पहले दिन में, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 26 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्रियों को शामिल कर मंत्रिपरिषद का विस्तार किया। इनमें राकांपा नेता अजित पवार भी शामिल हैं जिन्हें उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है।

प्रमुख खबरें

पीलीभीत पुलिस स्टेशन बम विस्फोट मामले में बड़ा एक्शन, तीन खालिस्तानी आतंकवादियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया

कोपेनहेगन से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में यात्रियों के बीच झगड़ा

PV Narasimha Rao Death Anniversary: देश के 9वें PM पीवी नरसिम्हा राव थे राजनीति के आधुनिक चाणक्य, जानिए कांग्रेस से उनके बिगड़े रिश्ते का सच

मोबाइल फोन टावरों से उपकरण चोरी करने के आरोप में पांच गिरफ्तार