लेह में 75 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का राजनाथ ने किया उद्घाटन, बोले- नई ऊर्जा के साथ यात्रा शुरू कर रहा देश

By अंकित सिंह | Oct 28, 2022

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लद्दाख के दौरे पर हैं। अपने इस दौरे के दौरान रक्षा मंत्री ने लेह में श्योक सेतु सहित 75 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस मौके पर राजनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि एक साथ इतनी बड़ी संख्या में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन होना अपने आप में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि ये सभी निर्माण कार्य नए भारत को प्रकृति के रास्ते पर तेजी से आगे ले जाने में बहुत महत्वपूर्ण साबित होंगे। ऐसा मेरा पक्का विश्वास है। 

 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में बोले राजनाथ- कुछ स्वार्थपूर्ण राजनीति की भेंट चढ़ गया यह प्रदेश, देश का एक अभिन्न अंग होने के बाद भी...


इसके साथ ही राजनाथ ने कहा कि मेरा पक्का विश्वास है कि देश जब एक नई ऊर्जा, नई सोच और उत्साह के साथ नई यात्रा शुरू कर रहा है तो निश्चित यह दुनिया में अपना एक नया स्थान प्राप्त करके रहेगा। इसमें BRO की बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है। इसके साथ ही राजनाथ ने कहा कि अपनी शुरुआत से ही दूर-दराज के इलाकों में सड़क, टन्नल और अन्य बुनियादी ढांचे का निर्माण कर राष्ट्र के प्रगति में BRO अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का लगातार निर्वाह कर रहा है लेकिन पिछले 6-7 सालों में BRO ने जो उपलब्धियां हासिल की हैं वो अपने आप में अभूतपूर्व हैं। 

 

रक्षामंत्री ने कहा कि सीमाई इलाकों के विकास की कुछ ख़ास जरूरतें हैं, जिन पर हमने ध्यान दिया, और उन पर जमीनी स्तर पर काम भी कियाI हमने देखा, कि इन इलाकों में समावेशी विकास की जरूरत है, जो बिना कनेक्टिविटी के संभव नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि यहाँ पर लगभग सात दशकों तक विकास की वह स्थिति नहीं आ पाई, जो देश के बाकी हिस्सों में आ गई थी। बुनियादी सुविधाओं का विकास नहीं तो शिक्षा नहीं, स्वास्थ्य नहीं, उद्योग-धंधे और रोजगार के अवसर नहीं, और समृद्धि नहीं। 


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे यह कहते हुए खुशी होती है, कि देर आए, दुरुस्त आए। देर से ही सही, पर जम्मू-कश्मीर में भी विकास की धारा बह निकली है। सरकार के अथक प्रयासों से इस इलाके में उम्मीदों की एक नई सुबह हुई है। मैं हमारी सशस्त्र बल, रक्षा विभाग और MoD को भी इन उपलब्धियों के लिए बधाई देता हूँ। मैं आप सभी से सदैव, नवनिर्माण में रत रहने का आह्वान करता हूँ। हम सभी हमेशा कुछ नया करते रहें, और राष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाएँ, यह हमारा उद्देश्य होना चाहिए। इससे पहले गुरुवार को राजनाथ सिंह ने श्रीनगर के बडगाम में शौर्य दिवस समारोह में शिरकत की थी।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स