Niti Aayog Meeting| नीति आयोग की बैठक में पहुंचे राजनाथ-अमित शाह, ममता भी दिखीं, हेमंत सोरेन नहीं होंगे शामिल

By रितिका कमठान | Jul 27, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की नवीन बैठक की अध्यक्षता 27 जुलाई को करेंगे। इस बैठक में विकास मुद्दों और नीतिगत मामलों पर चर्चा की जाएगी। बता दें की नीति आयोग पॉलिसी मेकिंग के लिए केंद्र सरकार का थिंक टैंक है। 

 

नीति आयोग के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। वही सभी राज्यों के मुख्यमंत्री केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री भी नीति आयोग के सदस्य होते हैं। बैठक में हिस्सा लेने के लिए कई मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री नीति आयोग भवन पहुंचने लगे है। सभी मंत्रियों के नीति आयोग भवन पहुंचने के वीडियो सोशस मीडिया पर वायरल हो रहे है।

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए नीति आयोग भवन पहुंच चुके है। इस बैठक में हिस्सा लेने वालों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल है, जो बैठक में शामिल होने पहुंच चुकी है। भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी बैठक में सरकार की उपलब्धियों पर ब्यौरा पेश करेंगे। हेमंत सोरेन इस बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे।

 

इन सात राज्यों के मुख्यमंत्री नहीं लेंगे हिस्सा

नीति आयोग की बैठक को इंडिया ब्लॉक के कई मुख्यमंत्रियों ने बहिष्कार किया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, केरल के मुख्यमंत्री और सीपीआईएम नेता पिनाराई विजयन, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, कर्नाटक के सिद्धारमैया, हिमाचल प्रदेश के सुखविंदर सिंह सुक्खू, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी समेत कई विपक्ष के मुख्यमंत्री भी नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार कर रहे है।

 

बैठक का उद्देश्य केंद्र तथा राज्य सरकारों के बीच सहभागी संचालन तथा सहयोग को बढ़ावा देना, वितरण तंत्र को मजबूत करके ग्रामीण और शहरी दोनों आबादी के लिए जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाना है। बयान में कहा गया, ‘‘ शनिवार 27 जुलाई 2024 को होने वाली शासी परिषद की बैठक में ‘विकसित भारत @2047’ पर ‘दृष्टिकोण दस्तावेज’ के लिए अवधारणा पत्र पर चर्चा की जाएगी...बैठक में विकसित भारत @2047 के लक्ष्य को हासिल करने में राज्यों की भूमिका पर भी विस्तृत विचार-विमर्श होगा।’’ बैठक में पिछले वर्ष दिसंबर में आयोजित मुख्य सचिवों के तीसरे राष्ट्रीय सम्मेलन की सिफारिशों पर भी गौर किया जाएगा। 

प्रमुख खबरें

दोस्त इजरायल के लिए भारत ने कर दिया बड़ा काम, देखते रह गए 193 देश

Nawada Fire: CM Nitish के निर्देश के बाद पुसिल का एक्शन, 16 लोगों को किया गिरफ्तार, पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग

Ukraine पहुंचे भारत के हथियार, रूस हो गया इससे नाराज, विदेश मंत्रालय ने मीडिया रिपोर्ट को बताया भ्रामक

Waqf Board case: आप विधायक अमानतुल्लाह खान की याचिका, दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी से रिपोर्ट मांगी