By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 15, 2024
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से तय होगा कि यह राज्य महात्मा फुले, बाबासाहेब आंबेडकर और छत्रपति शाहू जैसे पूजनीय लोगों का है या मोदी-शाह-अदाणी की तिकड़ी का है।
उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह की भी आलोचना की। शाह ने हाल ही में एक रैली में दावा किया था कि शिवसेना (उबाठा) उन लोगों के साथ मिली हुई है जो अनुच्छेद 370 को खत्म करने का विरोध कर रहे थे।
संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष प्राप्त था। ठाकरे ने शाह पर निशाना साधते हुए कहा, केंद्रीय गृह मंत्री कहते हैं कि हम उन लोगों के साथ खड़े हैं जिन्होंने अनुच्छेद 370 को खत्म करने का विरोध किया था। हमने इस कदम के लिए आपकी सराहना की। लेकिन मुझे बताएं कि क्या कोई कश्मीरी पंडित इस प्रावधान के खत्म होने के बाद घाटी में वापस जाने में सक्षम हुआ?
ठाकरे ने कहा, यह चुनाव तय करेगा कि राज्य फुले, आंबेडकर और शाहू का है या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, शाह और (उद्योगपति गौतम) अदाणी जैसे लोगों का है। यह चुनाव महाराष्ट्र प्रेमियों और महाराष्ट्र के लुटेरों के बीच है। ठाकरे ने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने खोखले वादे किए हैं। उन्होंने कहा कि छत्रपति संभाजीनगर के प्रति भाजपा का प्रेम भी झूठा है।