नई दिल्ली। अयोध्या भूमि विवाद मामले की सुप्रीम कोर्ट में 6 अगस्त से शुरू हुई रोजाना सुनवाई का आज 30वां दिन है। सुनवाई के दौरान वकील अपनी-अपनी दलीलें जजों की बेंच के सामने रख रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय संविधान पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है। मुस्लिम पक्षकार के वकील राजीव धवन ने कहा कि मैं मानता हूं कि भारत में पूजा को लेकर कई मान्यताएं प्रचलन में हैं। कामाख्या मंदिर सहित देवी सती के अंग जहां गिरे, वहां मंदिर स्थापित हैं। इस पर न्यायमूर्ति बोबडे ने कहा कि ऐसा एक मंदिर पाकिस्तान में भी मौजूद है। धवन ने कहा किंतु अयोध्या में रेलिंग के पास जाकर पूजा किए जाने से उसे मंदिर नहीं माना जाना चाहिए।