Rajasthan: महिला ने अपने दो जुड़वां बच्चों के साथ पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 13, 2024

राजस्थान के दूदू जिले में एक महिला ने अपने चार वर्षीय दो जुड़वां बच्चों के साथ पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

दूदू थाना के प्रभारी इंद्र प्रकाश यादव ने बताया कि सुनाडिया गांव में आशा देवी (30) ने अपने चार वर्षीय दो जुड़वां बेटे श्रेयांश और शिवांग के साथ पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

उन्होंने बताया कि महिला का पति मकान निर्माण में लोहे की शटरिंग का काम करता है। यादव ने बताया कि इस संबंध में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 176 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये है और मामले की जांच उपखंड अधिकारी कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

E-voting on One Nation One Poll Bill: बिल को स्वीकार करने को लेकर दोबारा हुई वोटिंग, पक्ष में 269 वोट, विरोध में पड़े 198

लड़ाई जारी रखना चाहता था, लेकिन रूसियों ने मुझे बाहर निकालने का फैसला किया: Assad

भारत और चीन के विशेष प्रतिनिधि 18 दिसंबर को बीजिंग में वार्ता करेंगे : चीनी विदेश मंत्रालय

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, जोश हेजलवुड हुए मैच के साथ-साथ सीरीज से बाहर