IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, जोश हेजलवुड हुए मैच के साथ-साथ सीरीज से बाहर

By Kusum | Dec 17, 2024

ब्रिसबेन के गाबा में भारत के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगा है। उनकी टीम के प्रमुख गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल हो गए। हालांकि, वे दिन के खेल के पहले घंटे में मैदान पर नजर आए और एक ओवर गेंदबाजी की, लेकिन फिर उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया और जोश हेजलवुड को स्कैन्स के लिए हॉस्पिटल भी ले जाना पड़ा। इसके बाद जो रिपोर्ट सामने आईं, उनसे साफ हो गया है कि जोश हेजलवुड को काफ स्ट्रेन है। वे इस मैच के साथ-साथ इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। 

अब जोश हेजलवुड ब्रिसबेन टेस्ट मैच में आगे गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे और सीरीज के बाकी मैचों में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। ऐसे में उनकी जगह इस सीरीज में स्कॉट बोलैंड खेलेंगे। उनको गंभीर चोट लगी है। इस चोट से उबरने के लिए उनको वक्त लगेगा। ऐसे में वे सीरीज के बाकी दो मैचों के लिए भी उपलब्ध नहीं होंगे। स्कैन्स के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जोश हेजलवुड को लेकर जो अपडेट दिया है, उसमें बताया है कि, जोश हेजलवुड की पिंडली में खिंचाव आ गया है और वह टेस्ट सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो सकते हैं। 

जोश हेजलवुड इस मैच में 6 ओवर गेदंबाजी कर चुके हैं और एक विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने विराट कोहली को विकेट के पीछ एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया था। हेजलवुड को चौथे दिन के खेल से पहले वॉर्मअप मैच के दौरान उनको चोट लगी थी। उन्होंने गेंदबाजी करने की कोशिश की, लेकिन एक ही ओवर फेंकने के बाद वे बाहर चले गए।  

प्रमुख खबरें

Malankara Orthodox-Jacobite Church: SC ने यथास्थिति बनाए रखने का दिया निर्देश, दोनों संप्रदायों की जनसंख्या और संपत्ति के बारे में डेटा मांगा

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह का Six देखकर उछल पड़े गंभीर और कोहली, रोहित शर्मा नहीं छुपा पाए मुस्कान

Russia में घुसकर यूक्रेन ने किया जबरदस्त हमला! न्यूक्लियर डिफेंस चीफ की मौत

शादियों का सीजन खत्म होते ही गिरे Gold के दाम, फीकी हुई चमक